हरदा। जिले में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली है. बता दें कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल जिले के ग्राम कासरनी की रहनेवाली महिला बीते 3 माह पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के सांगली गई हुई थी. कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण तीन दिन पहले महिला महाराष्ट्र से अपने गांव निजी साधन से वापस लौट रही थी. इस दौरान वाहन में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
जिसके बाद परिजनों ने महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को टिमरनी अस्पताल भेजा. टिमरनी अस्पताल प्रबंधन ने शव को फ्रीजर में भी रखना उचित नहीं समझा, इसलिए शव पूरी रात वाहन में ही रखा रह गया. अगले दिन सुबह महिला चिकित्स्क न होने की बात कहकर महिला के शव को जिला अस्पताल भेजा गया.
जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से आनाकानी करने लगे. इस दौरान स्थानीय मिडिया के हस्तक्षेप के बाद सीएमएचओ डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने डॉक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए.