ETV Bharat / state

बारिश से पहले बाढ़ से निपटने का होम गार्ड टीम ने किया पूर्वाभ्यास - Team of homeguards

हरदा में बारिश का दौर शुरु होने से पहले ही होमगार्ड के 70 जवान और एनडीआरएफ के 10 जवानों ने आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास किया.

mock drill
बाढ़ से निपटने की तैयारी
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:27 PM IST

हरदा। बारिश के दौरान नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के दौरान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने के लिए होमगार्ड की टीम आधुनिक संसाधनों के साथ पूरी तरह से तैयार है. होमगार्ड के 70 जवान और एनडीआरएफ के 10 जवानों ने जिले में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने की पुख्ता तैयारी कर ली है. जिले के सभी हिस्सों में प्रशिक्षित होमगार्ड तैनात करने के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर भी टीमें तैयार हैं. जिले की नर्मदा, अजनाल, मांचक सहित अन्य नदियों के किनारे जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. हालांकि, अभी जिले में कहीं भी इतनी तेज बारिश नहीं हुई है कि बाढ़ जैसी स्थिति बने.

mock drill
बाढ़ से निपटने की तैयारी

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड की क्विक रिस्पांस टीम जिला मुख्यालय पर तैनात है. 8 घंटे की शिफ्ट में अलग-अलग जवानों को तैनात किया गया है. डीआरसी और पार्टी की टीम को लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, रस्सा, टॉर्च, कांटे सहित अन्य सामान दिए गए हैं. वहीं रबर की मोटर बोट भी टीम के पास तैयार है. होमगार्ड के अधिकारियों सहित सभी 70 जवान तैराक भी हैं, जोकि बाढ़ में फंसे लोगों को आसानी से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं.

होमगार्ड के कंपनी कमांडर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किसी भी तरह की बड़ी आपदा आने की स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं, जिले में छह स्थानों पर डीआरजी केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छह से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, सभी के पास अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं, जो विषम परिस्थितियों में लोगों को रेस्क्यू की करने में मदद के लिए उपयोग में लाए जा सकते हैं.

वही हरदा जिला मुख्यालय पर क्यूआरटी टीम जिसमें 20 जवान हैं, हमारे पास दो मोटर बोट भी हैं, जो बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए उपयोग में लाई जाएगी. हरदा के होमगार्ड ऑफिस में अधिकारियों ने आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास करते हुए सभी संसाधनों को रेडी किया है.

हरदा। बारिश के दौरान नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के दौरान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने के लिए होमगार्ड की टीम आधुनिक संसाधनों के साथ पूरी तरह से तैयार है. होमगार्ड के 70 जवान और एनडीआरएफ के 10 जवानों ने जिले में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने की पुख्ता तैयारी कर ली है. जिले के सभी हिस्सों में प्रशिक्षित होमगार्ड तैनात करने के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर भी टीमें तैयार हैं. जिले की नर्मदा, अजनाल, मांचक सहित अन्य नदियों के किनारे जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. हालांकि, अभी जिले में कहीं भी इतनी तेज बारिश नहीं हुई है कि बाढ़ जैसी स्थिति बने.

mock drill
बाढ़ से निपटने की तैयारी

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड की क्विक रिस्पांस टीम जिला मुख्यालय पर तैनात है. 8 घंटे की शिफ्ट में अलग-अलग जवानों को तैनात किया गया है. डीआरसी और पार्टी की टीम को लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, रस्सा, टॉर्च, कांटे सहित अन्य सामान दिए गए हैं. वहीं रबर की मोटर बोट भी टीम के पास तैयार है. होमगार्ड के अधिकारियों सहित सभी 70 जवान तैराक भी हैं, जोकि बाढ़ में फंसे लोगों को आसानी से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं.

होमगार्ड के कंपनी कमांडर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किसी भी तरह की बड़ी आपदा आने की स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं, जिले में छह स्थानों पर डीआरजी केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छह से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, सभी के पास अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं, जो विषम परिस्थितियों में लोगों को रेस्क्यू की करने में मदद के लिए उपयोग में लाए जा सकते हैं.

वही हरदा जिला मुख्यालय पर क्यूआरटी टीम जिसमें 20 जवान हैं, हमारे पास दो मोटर बोट भी हैं, जो बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए उपयोग में लाई जाएगी. हरदा के होमगार्ड ऑफिस में अधिकारियों ने आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास करते हुए सभी संसाधनों को रेडी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.