हरदा। हरदा जिले में दुर्लभ प्रजाति के काले हिरणों के झुण्ड किसानों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. हिरणों के झुण्ड जंगलों से खेतों में आकर गेहूं और चने की फसलों को खा रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है की, हिरणों के झुण्ड खेतों में नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ दौड़ते हैं. जिससे फसल खराब भी हो रही है.
जिले में ब्लैक बक हंडिया रेंज में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. बड़े-बड़े झुण्ड में चलने वाले काले हिरण वन क्षेत्र में भोजन न मिलने पर खेतों का रुख कर रहे हैं. जिससे फसलों का नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि, वन विभाग को सुचना देते हैं. लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. वन विभाग की हंडिया वन परिक्षेत्र के रेंजर ने बताया की, वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी द्वारा पहुचाए गए किसी भी तरह के नुकसान के लिए मुआवजे का प्रावधान है. किसान अगर आते हैं, तो राशि दी जाएगी.