ETV Bharat / state

सऊदी अरब में हाउस मेड बनी हरदा की युवती ने पीएम मोदी से लगाई घर वापसी कराने की गुहार - hardas girl

अच्छा पैसा कामने के चक्कर में सऊदी अरब पहुंची हरदा की रीना अब प्रताड़ना झेल रही हैं, रीना ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है. वहीं रीना ने उसे सऊदी भेजने वाले एजेंट पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

Harda's girl trapped in Saudi Arabia
सऊदी अरब में फंसी हरदा की युवती
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 9:08 AM IST

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रहने वाली एक युवती जो कि अपने परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के चलते नोकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसे ऑन लाइन पर सर्च करने के दौरान चेन्नई के रहने वाले किसी सिंकदर नामक युवक के विषय में जानकारी मिली, जो विदेशों में मोटी पगार दिलाकर नोकरी दिलाए जाने का काम एजेंट के रूप में करता है, हरदा में रहने वाली रीना गहलोद नाम की इस युवती ने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश में जाकर ज्यादा रुपये कमाने का सोचा, और विदेश जाने का फैसला भी कर लिया. चेन्नई के रहने वाले सिंकदर नाम के एजेंट ने रीना को 28 हजार रुपए महीने सैलरी दिलाने के साथ-साथ रहना और खाना भी फ्री होने की जानकारी दी. लेकिन जब वह सऊदी अरब पहुंची, तो उसे पहले बताई गई सैलरी से कम 28 हजार की जगह एक रीयल ही सैलरी दी जा रही है, वहीं उसे पूरे दिन काम करने के बाद भी जरूरी सामान नहीं दिया जा रहा है, इतना ही नहीं रीना और उसके जैसी अनेकों हाउस मेड को घर से बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में रीना गहलोत ने पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

सऊदी अरब में फंसी हरदा की युवती, पीएम से लगाई मदद की गुहार

रीना ने ये गुहार लगाते हुए पीएम, विदेश मंत्री सहित कई अन्य को ट्वीट किया है और मदद की गुहार लगाई है. रीना ने ट्वीट में पूरी बताते हुए कहा कि घर में आर्थिक तंगी के चलते वो एस चैन्नई के एजेंट के जरिए सऊदी अरब जॉब के लिए पहुंची, लेकिन वादे के मुताबिक उसे कुछ भी नहीं दिया जा रहा है, सऊदी अरब की करेंसी के मुताबिक उसे दो हजार रीयल देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे सिर्फ एक हजार रीयल ही दिया जा रहा है. रीना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि उसे खाने के लिए भी तरसाया जाता है, और उसके पास कपड़े होने के बाद भी उसे पूराने फटे हुए कपड़े पहनाए जाते हैं. रीना ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जाता है. इतना ही नहीं उसे बाहर भी नहीं जाने दिया जाता है.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट
Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

मुझे नर्क से निकालकर भारत बुला लीजिए, कहीं जिंदा लाश न बन जाऊं-रीना

रीना ने कहा कि मैं आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेल रही हूं, इसका जिम्मेदार सिर्फ दलाल सिकंदर है, जो कि चेन्नई में रहता है' उसने मंत्रालय से अपील की है कि' मुझे इस नर्क से निकाल कर भारत वापस बुला लीजिए, अन्यथा मैं एक जिंदा लाश बनकर रह जाऊंगी.' रीना ने ये वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और महिला आयोग से गुजारिश की है कि उसे यहां से बचाकर भारत वापस बुलाएं.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

चेन्नई के एजेंट सिकंदर ने फंसाया- रीना

बता दें, जनवरी में जब रीना चेन्नई पहुंची तो वहां सिंकदर ने उसके होटल में ठहरने ओर खाने का पूरा खर्चा उठाया था. पीड़ित रीना ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री मंत्री को एक पत्र लिखने के साथ-साथ वापस भारत आने की गुहार लगाई है. रीना गहलोत नामक यह युवती पूर्व में हरदा के एक प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर काम किया करती थी. वहीं वर्तमान में उसका परिवार हरदा की फारेस्ट कॉलोनी में रहता है. रीना के मुताबिक उसके पति बीमार रहते है, जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने ज्यादा काम करने से मना किया हुआ है. रीना का आरोप है कि एजेंट सिकंदर ने झूठ बोलकर उसे और उसके जैसी कई महिलाओं को सऊदी अरब भेज दिया है, जिसके बदले में यहां के लोगों से मोटा राशि बतौर कमिशन में ली है.

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रहने वाली एक युवती जो कि अपने परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के चलते नोकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसे ऑन लाइन पर सर्च करने के दौरान चेन्नई के रहने वाले किसी सिंकदर नामक युवक के विषय में जानकारी मिली, जो विदेशों में मोटी पगार दिलाकर नोकरी दिलाए जाने का काम एजेंट के रूप में करता है, हरदा में रहने वाली रीना गहलोद नाम की इस युवती ने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश में जाकर ज्यादा रुपये कमाने का सोचा, और विदेश जाने का फैसला भी कर लिया. चेन्नई के रहने वाले सिंकदर नाम के एजेंट ने रीना को 28 हजार रुपए महीने सैलरी दिलाने के साथ-साथ रहना और खाना भी फ्री होने की जानकारी दी. लेकिन जब वह सऊदी अरब पहुंची, तो उसे पहले बताई गई सैलरी से कम 28 हजार की जगह एक रीयल ही सैलरी दी जा रही है, वहीं उसे पूरे दिन काम करने के बाद भी जरूरी सामान नहीं दिया जा रहा है, इतना ही नहीं रीना और उसके जैसी अनेकों हाउस मेड को घर से बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में रीना गहलोत ने पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

सऊदी अरब में फंसी हरदा की युवती, पीएम से लगाई मदद की गुहार

रीना ने ये गुहार लगाते हुए पीएम, विदेश मंत्री सहित कई अन्य को ट्वीट किया है और मदद की गुहार लगाई है. रीना ने ट्वीट में पूरी बताते हुए कहा कि घर में आर्थिक तंगी के चलते वो एस चैन्नई के एजेंट के जरिए सऊदी अरब जॉब के लिए पहुंची, लेकिन वादे के मुताबिक उसे कुछ भी नहीं दिया जा रहा है, सऊदी अरब की करेंसी के मुताबिक उसे दो हजार रीयल देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे सिर्फ एक हजार रीयल ही दिया जा रहा है. रीना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि उसे खाने के लिए भी तरसाया जाता है, और उसके पास कपड़े होने के बाद भी उसे पूराने फटे हुए कपड़े पहनाए जाते हैं. रीना ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जाता है. इतना ही नहीं उसे बाहर भी नहीं जाने दिया जाता है.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट
Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

मुझे नर्क से निकालकर भारत बुला लीजिए, कहीं जिंदा लाश न बन जाऊं-रीना

रीना ने कहा कि मैं आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेल रही हूं, इसका जिम्मेदार सिर्फ दलाल सिकंदर है, जो कि चेन्नई में रहता है' उसने मंत्रालय से अपील की है कि' मुझे इस नर्क से निकाल कर भारत वापस बुला लीजिए, अन्यथा मैं एक जिंदा लाश बनकर रह जाऊंगी.' रीना ने ये वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और महिला आयोग से गुजारिश की है कि उसे यहां से बचाकर भारत वापस बुलाएं.

Screenshots of Reena's tweet
रीना के ट्वीट के स्क्रीनशॉट

चेन्नई के एजेंट सिकंदर ने फंसाया- रीना

बता दें, जनवरी में जब रीना चेन्नई पहुंची तो वहां सिंकदर ने उसके होटल में ठहरने ओर खाने का पूरा खर्चा उठाया था. पीड़ित रीना ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री मंत्री को एक पत्र लिखने के साथ-साथ वापस भारत आने की गुहार लगाई है. रीना गहलोत नामक यह युवती पूर्व में हरदा के एक प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर काम किया करती थी. वहीं वर्तमान में उसका परिवार हरदा की फारेस्ट कॉलोनी में रहता है. रीना के मुताबिक उसके पति बीमार रहते है, जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने ज्यादा काम करने से मना किया हुआ है. रीना का आरोप है कि एजेंट सिकंदर ने झूठ बोलकर उसे और उसके जैसी कई महिलाओं को सऊदी अरब भेज दिया है, जिसके बदले में यहां के लोगों से मोटा राशि बतौर कमिशन में ली है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.