हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 9 चोरी की वाहनों को भी जब्त किया है.
- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सिटी कोतवाली पुलिस 4 दिसम्बर को छिपानेर रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान आरोपी विजय हरिजन पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी विजय ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में जिन वाहनों में चाबी लगी मिलती थी, उसे लेकर फरार हो जाता था, वहीं चोरी के वाहनों को कम कीमत पर बेच दिया करता था, पुलिस ने इस मामले में चोरी के वाहन खरीदने के मामले में अन्य 5 लोगों को भी आरोपी बनाया है, साथ ही उनके कब्जे से 9 वाहनों को भी जब्त किया है.