हरदा । नगर पालिका में एक बर्बरता भरा मामला सामने आया है. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और कर्मचारी एक युवक की सामूहिक रुप से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान आक्रोशित भीड़ युवक को लात घूसे से पीट रही है. दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन पर एक युवक ने बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाया. ये पैसे युवक के पिता को नगर पालिका अध्यक्ष को भुगतान करने थे. इन्हीं पैसों को मांगने के लिए युवक नगर पालिका ऑफिस पहुंचा और अध्यक्ष पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों ने आरोपी युवक को रोककर उसके साथ ही बेहरमी से पिटाई कर दी.
युवक को पीटते रहे अध्यक्ष, पार्षद और कर्मचारी
हालांकि युवक को नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और कर्मचारी जमकर पीटते रहे. मुंह पर लात मारकर और हाथों से युवक की जमकर धुनाई की गई. इस दौरान युवक बार-बार नहीं मारने की अपील भी करता रहा.
अध्यक्ष को धमकाने वाले युवक के खिलाफ खाने में शिकायत
इससे पहले सिविल लाइंस थाने में आरोपी युवक पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के बाद नगर पालिका कर्मचारियों और भाजपा पार्षदों ने सिविल लाइंस थाना पहुंचकर अपना आक्रोश जताया. वहीं इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि युवक के द्वारा उन पर किसी साजिश के तहत हमला किया गया है. अध्यक्ष ने साफ करते हुए कहा कि उस युवक का नगर पालिका से कोई लेना देना नहीं है और ना ही वे पहले से उसे जानते हैं.
मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या कहा...
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि आज अपने नगर पालिका कार्यालय में बैठे थे, तभी एक युवक आया और गाली गलौज करने लगा. अध्यक्ष के मुताबिक युवक हमला करने के लिए अपने साथ लोहे की रॉड लेकर आया था जो सीधे उनके कमरे में आकर हमला करना चाह रहा था. लेकिन मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों ने युवक को हमला करने से रोक लिया. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि उनके द्वारा किसी साजिश के तहत दिया हमला कराए जाने का प्रयास किया गया है.
भुगतान के लिए चक्कर कटवा रहे थे अध्यक्ष
वहीं इस मामले में पीड़ित युवक के भाई का कहना है कि उनके पिता के द्वारा चार साल पहले विरजाखेड़ी पंप हाउस पर बने कुएं की सफाई का काम किया था. जिसका करीब 8 लाख रुपए का भुगतान बकाया है. भुगतान को लेकर वे लगातार नगर पालिका के चक्कर काट रहे थे. लेकिन अध्यक्ष के द्वारा उन्हें रुपए ना देने के चलते बार-बार चक्कर कटवाए जा रहे थे.
आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन पर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं के तहत नगर पालिका कर्मचारी बनवारी लाल यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
इंदौर में भी दलितों पर कुछ दिन क्रूरता
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बेटमा थाना क्षेत्र में खदानों में काम करने वाले दलित युवकों को जब सैलरी नहीं मिली तो उन्होंने खदान पर चलने वाली गाड़ियों में काम करना बंद कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही खदानों के सुपरवाइजर को लगी तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को पकड़ा और जमकर उनके साथ मारपीट की, आरोपियों ने दलित युवक की गर्दन को अपने पैर के नीचे दबाकर रखा और अन्य आरोपी उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे.