ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पर होगा फोकस, सड़क पर थूकने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी साथ ही अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए.

Focus will be on social distancing in lock down instructed by harda collector anurag verma
लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पर होगा फोकस
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:46 PM IST

हरदा। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए आज कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन का फोकस रहेगा. वही बिना अत्यावश्यक कारण के घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन के द्वारा सड़कों पर थूकने वाले लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

जिले के सभी एसडीएम को सड़क पर थूकने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अपने निर्धारित समय से खुल सकेंगे साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने किराना दुकानों के संचालकों से अपने नियमित ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए भी कहा गया है. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क जरूर लगाएं. साथ ही जिन सेवाओं की अनुमति प्रदान की गई है उनमें अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. उन्होंने बताया कि मेडिकल से संबंधित सभी सुविधाएं खुली रहेंगी.

वहीं जिले में कृषि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के लिए किसानों श्रमिकों को अनुमति दी गई है. साथ ही पशुपालन एवं मत्स्य पालन गतिविधियों के संचालन की भी अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

हरदा। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए आज कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन का फोकस रहेगा. वही बिना अत्यावश्यक कारण के घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन के द्वारा सड़कों पर थूकने वाले लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

जिले के सभी एसडीएम को सड़क पर थूकने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अपने निर्धारित समय से खुल सकेंगे साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने किराना दुकानों के संचालकों से अपने नियमित ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए भी कहा गया है. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क जरूर लगाएं. साथ ही जिन सेवाओं की अनुमति प्रदान की गई है उनमें अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. उन्होंने बताया कि मेडिकल से संबंधित सभी सुविधाएं खुली रहेंगी.

वहीं जिले में कृषि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के लिए किसानों श्रमिकों को अनुमति दी गई है. साथ ही पशुपालन एवं मत्स्य पालन गतिविधियों के संचालन की भी अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.