हरदा। टिमरनी तहसील के तहत आने वाले 10 गांवों के किसानों ने नहर छूटने के 15 दिनों के बाद भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने की बात को लेकर सिंचाई विभाग के ऑफिस के सामने धरना दिया. किसानों का आरोप है कि बड़े और रसूखदार किसान नहर में हेडप लगाकर पानी रोके जा रहा है. जिसके बाद देर शाम सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर के बीच लगे हेडप को किसानों के साथ जाकर हटाने की कार्रवाई की.
अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से किसान परेशान है. नहर शाखा कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि नहर विभाग अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे. किसानों का कहना है कि डेम में पर्याप्त पानी होने के बाद भी किसानों को उनके हिस्से का पानी उपलब्ध कराने में सिंचाई विभाग विफल हो रहा है. जिसके चलते उनकी बोननी पिछड़ रही है.
एक पखवाड़े से परेशान है नहर के पानी के लिए
सोमवार को एचबीसी अजनई नहर शाखा से सम्बंधित लगभग दस ग्रामों के किसान टिमरनी स्थित हंडिया शाखा कार्यालय अपनी मांग का ज्ञापन देने पहुंचे. वहीं सैंकड़ों किसान अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्यालय के सामने बैठ नारेबाजी करते रहे. किसानों ने बताया कि नहरों में पानी छोड़े एक पखवाड़ा हो गया है लेकिन हमारे हिस्से का पानी कम छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों को फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं ले पा रहा है. पानी मिलने नहीं के कारण गेंहू, चना फसल प्रभावित हो रही है. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.