हरदा। सोडलपुर गांव के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर संचालित एक पेट्रोल पंप पर डीजल के साथ पानी मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मरीज को लेकर खंडवा की ओर जा रहे वाहन ने यहां से डीजल डलाया,डीजल भरवारने के बाद जब गाड़ी ज्यादा देर तक नहीं चली तो उसने डीजल की जांच की, तब जाकर डीजल में पानी मिले होने की बात का खुलासा हुआ.
पेट्रोल पंप से डीजल लेने वाले कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि, उन्होंने कान्हा श्री पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था, लेकिन पंप से कुछ दूर चलने के बाद ही उनका वाहन बंद हो गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत पंप संचालक से की तो पहले उसने इनकार किया, हालांकि बाद में पैसे देने को राजी हो गया.
पंप संचालक की सफाई
पंप संचालक का कहना है कि पांच सालों से कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से डीजल के टैंक में पानी आ गया है. उनका कहना है कि, बारिश की वजह से लीकेज होने से उनके स्टॉक में रखे 35 हजार लीटर डीजल में करीब 100 लीटर पानी आ गया है, जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने जल्द ही टैंक से पानी हटाने को कहा है. पंप संचालक आरपी छलोत्रे ने ये भी कहा कि उन्हें खुद ही पता नहीं चला था, लेकिन अब वो टैंक सुधरने तक डीजल नहीं बेचेंगे.