ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप बेचा जा रहा मिलावटी डीजल, संचालक ने बनाया लीकेज का बहाना

हरदा के सोडलपुर के पास इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कान्हा श्री पेट्रोल पंप में पानी मिला डीलज बेचने का मामला सामने आया है, हालांकि संचालक ने डीजल में पानी मिलने की वजह टैंक लीक करना बताई है.

Diesel sold with mixing water in Harda
मिलावटी डीजल
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:38 PM IST

हरदा। सोडलपुर गांव के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर संचालित एक पेट्रोल पंप पर डीजल के साथ पानी मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मरीज को लेकर खंडवा की ओर जा रहे वाहन ने यहां से डीजल डलाया,डीजल भरवारने के बाद जब गाड़ी ज्यादा देर तक नहीं चली तो उसने डीजल की जांच की, तब जाकर डीजल में पानी मिले होने की बात का खुलासा हुआ.

पेट्रोल पंप बेचा जा रहा मिलावटी डीजल

पेट्रोल पंप से डीजल लेने वाले कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि, उन्होंने कान्हा श्री पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था, लेकिन पंप से कुछ दूर चलने के बाद ही उनका वाहन बंद हो गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत पंप संचालक से की तो पहले उसने इनकार किया, हालांकि बाद में पैसे देने को राजी हो गया.

Diesel sold with mixing water in Harda
मिलावटी डीजल

पंप संचालक की सफाई

पंप संचालक का कहना है कि पांच सालों से कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से डीजल के टैंक में पानी आ गया है. उनका कहना है कि, बारिश की वजह से लीकेज होने से उनके स्टॉक में रखे 35 हजार लीटर डीजल में करीब 100 लीटर पानी आ गया है, जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने जल्द ही टैंक से पानी हटाने को कहा है. पंप संचालक आरपी छलोत्रे ने ये भी कहा कि उन्हें खुद ही पता नहीं चला था, लेकिन अब वो टैंक सुधरने तक डीजल नहीं बेचेंगे.

हरदा। सोडलपुर गांव के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर संचालित एक पेट्रोल पंप पर डीजल के साथ पानी मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मरीज को लेकर खंडवा की ओर जा रहे वाहन ने यहां से डीजल डलाया,डीजल भरवारने के बाद जब गाड़ी ज्यादा देर तक नहीं चली तो उसने डीजल की जांच की, तब जाकर डीजल में पानी मिले होने की बात का खुलासा हुआ.

पेट्रोल पंप बेचा जा रहा मिलावटी डीजल

पेट्रोल पंप से डीजल लेने वाले कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि, उन्होंने कान्हा श्री पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था, लेकिन पंप से कुछ दूर चलने के बाद ही उनका वाहन बंद हो गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत पंप संचालक से की तो पहले उसने इनकार किया, हालांकि बाद में पैसे देने को राजी हो गया.

Diesel sold with mixing water in Harda
मिलावटी डीजल

पंप संचालक की सफाई

पंप संचालक का कहना है कि पांच सालों से कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से डीजल के टैंक में पानी आ गया है. उनका कहना है कि, बारिश की वजह से लीकेज होने से उनके स्टॉक में रखे 35 हजार लीटर डीजल में करीब 100 लीटर पानी आ गया है, जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने जल्द ही टैंक से पानी हटाने को कहा है. पंप संचालक आरपी छलोत्रे ने ये भी कहा कि उन्हें खुद ही पता नहीं चला था, लेकिन अब वो टैंक सुधरने तक डीजल नहीं बेचेंगे.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.