ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बनी आदिवासी आश्रम शाला, लोकार्पण पूरा, लेकिन काम अधूरा - Tribal Welfare Department

हरदा जिले के सरदापुर में नवनिर्मित शासकीय आदिवासी आश्रम शाला के भवन का लोकार्पण कर दिया गया, लेकिन अभी भी इसमे कई तरह की खामियां पाई गई हैं.

but only after the release, many irregularities were found
लोकार्पण के बाद ही कई तरह की अनियमितताएं मिलीं
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:47 PM IST

हरदा। जिले में नवनिर्मित शासकीय आदिवासी आश्रम शाला के भवन का लोकार्पण कर दिया गया, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, अभी भी आश्रम में कई तरह की खामियां हैं. इस आश्रम शाला का निर्माण आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है. एक करोड़ पैतीस लाख रुपए की लागत से बनाए गए इस भवन का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है, इससे पहले की भवन का लोकार्पण कर दिया गया.

करोड़ों की लागत से बनी आदिवासी आश्रम शाला

खिड़कियों के कांच फूटे हुए हैं, पानी की टंकी भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई गई है, साथ ही छत पर भी कई तरह की खामियां हैं. करोड़ों की लागत से इस आश्रम शाला का निर्माण किया गया है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती कर दी गई है. लोकार्पण के बाद आदिवासी बच्चे आश्रम शाला की साफ- सफाई करते नजर आए.

हरदा। जिले में नवनिर्मित शासकीय आदिवासी आश्रम शाला के भवन का लोकार्पण कर दिया गया, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, अभी भी आश्रम में कई तरह की खामियां हैं. इस आश्रम शाला का निर्माण आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है. एक करोड़ पैतीस लाख रुपए की लागत से बनाए गए इस भवन का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है, इससे पहले की भवन का लोकार्पण कर दिया गया.

करोड़ों की लागत से बनी आदिवासी आश्रम शाला

खिड़कियों के कांच फूटे हुए हैं, पानी की टंकी भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई गई है, साथ ही छत पर भी कई तरह की खामियां हैं. करोड़ों की लागत से इस आश्रम शाला का निर्माण किया गया है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती कर दी गई है. लोकार्पण के बाद आदिवासी बच्चे आश्रम शाला की साफ- सफाई करते नजर आए.

Intro:सरदारपुर - शासकिय अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम शाला भवन का हुआ लोकार्पण ,
आदिम जाति कल्याण विभाग धार के द्बारा बनाया गया एक करोड़ पैतीस लाख की लागत से बने , भवन मे कई अनियमितताऐ देखी गई ,खिड़की के कांच फुटे हुऐ दिखे । पानी के लिए लगाई गई टंकी पर एस आई मार्क नही था छत पर भी कई कमीया देखी गई, ऐसे मे भवन को हेन्डवर कर ठेकेदार ने अपना पला झाड़ लिया लेकिन विभाग को देखना चाहिये था पर उन्होने इस को और ध्यान देना उचित नही समझा । जब विधायक के लोकार्पण के खतम होने के कुछ देर बाद, आदिवासी बालक आश्रम के छोटे -छोटे बच्चो ने पुरे आश्रम की साफ सफाई करते नजर आये पुरे आश्रम को पानी से धोया जब की आश्रम की पुरी साफ सफाई ठेकेदार को कर के देना थी अब छोटे बच्चे पड़ने के लिए आये है। Body:सरदारपुर - शासकिय अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम शाला भवन का हुआ लोकार्पण ,
आदिम जाति कल्याण विभाग धार के द्बारा बनाया गया एक करोड़ पैतीस लाख की लागत से बने , भवन मे कई अनियमितताऐ देखी गई ,खिड़की के कांच फुटे हुऐ दिखे । पानी के लिए लगाई गई टंकी पर एस आई मार्क नही था छत पर भी कई कमीया देखी गई, ऐसे मे भवन को हेन्डवर कर ठेकेदार ने अपना पला झाड़ लिया लेकिन विभाग को देखना चाहिये था पर उन्होने इस को और ध्यान देना उचित नही समझा । जब विधायक के लोकार्पण के खतम होने के कुछ देर बाद, आदिवासी बालक आश्रम के छोटे -छोटे बच्चो ने पुरे आश्रम की साफ सफाई करते नजर आये पुरे आश्रम को पानी से धोया जब की आश्रम की पुरी साफ सफाई ठेकेदार को कर के देना थी अब छोटे बच्चे पड़ने के लिए आये है। या साफ सफाई के लिऐ।
Conclusion:सरदारपुर - शासकिय अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक आश्रम शाला भवन का हुआ लोकार्पण ,
आदिम जाति कल्याण विभाग धार के द्बारा बनाया गया एक करोड़ पैतीस लाख की लागत से बने , भवन मे कई अनियमितताऐ देखी गई ,खिड़की के कांच फुटे हुऐ दिखे । पानी के लिए लगाई गई टंकी पर एस आई मार्क नही था छत पर भी कई कमीया देखी गई, ऐसे मे भवन को हेन्डवर कर ठेकेदार ने अपना पला झाड़ लिया लेकिन विभाग को देखना चाहिये था पर उन्होने इस को और ध्यान देना उचित नही समझा । जब विधायक के लोकार्पण के खतम होने के कुछ देर बाद, आदिवासी बालक आश्रम के छोटे -छोटे बच्चो ने पुरे आश्रम की साफ सफाई करते नजर आये पुरे आश्रम को पानी से धोया जब की आश्रम की पुरी साफ सफाई ठेकेदार को कर के देना थी अब छोटे बच्चे पड़ने के लिए आये है। या साफ सफाई के लिऐ।
बाईट नारायण पाटीदार खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.