हरदा। जिले में नवनिर्मित शासकीय आदिवासी आश्रम शाला के भवन का लोकार्पण कर दिया गया, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, अभी भी आश्रम में कई तरह की खामियां हैं. इस आश्रम शाला का निर्माण आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है. एक करोड़ पैतीस लाख रुपए की लागत से बनाए गए इस भवन का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है, इससे पहले की भवन का लोकार्पण कर दिया गया.
खिड़कियों के कांच फूटे हुए हैं, पानी की टंकी भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई गई है, साथ ही छत पर भी कई तरह की खामियां हैं. करोड़ों की लागत से इस आश्रम शाला का निर्माण किया गया है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती कर दी गई है. लोकार्पण के बाद आदिवासी बच्चे आश्रम शाला की साफ- सफाई करते नजर आए.