हरदा। गुरुवार को भाजपा विधायक कमल पटेल हरदा जिले के चारुवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गुप्तेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया, विधायक ने चारुवा गांव में आयोजित जनसभा से जन आंदोलन की शुरुआत की, जिसका मकसद ग्रामीणों को कमलनाथ सरकार के दिए गए वचनों को पूरा नहीं करने पर उसे उखाड़ फेंकने का है.
विधायक का कहना है कि सरकार ने आम जनता को झूठे वचन देकर उनके साथ वादाखिलाफी की है, सरकार बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में तो पहुंच गई है, लेकिन सरकार अब तक न ही किसानों का कर्ज माफ किया है और न ही युवाओं को रोजगार दिया है. विधायक ने कहा कि सरकार आईफा अवॉर्ड में करोंडो रुपए खर्च कर रही है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज से चारूवा के नागरिकों के साथ एक जन आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. जिसमें अब जनता ही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आएगी. विधायक पटेल ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से एक पत्र भरवा कर सरकार के किए गए वादे पूरे नहीं किए जाने को लेकर अब कोर्ट के माध्यम से सरकार को हटाने को लेकर जन आंदोलन शुरु किया है.
पटेल ने कहा कि हरदा विधानसभा के सभी पोलिंग बूथ के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में जाकर जनता से सरकार के वादे पूरे नहीं किए जाने को लेकर एक पत्र भरवाया जाएगा. विधायक पटेल का कहना है कि जबसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है, तब से सारे विकास कार्य बंद हो गए हैं. इसके लिए आज से बीजेपी ने सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत की है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.