हरदा। खिरकिया तहसील मुख्यालय पर संचालित बंगाली क्लीनिक के डॉक्टर गोविंद पर लापरवाही से मरीजों का इलाज करने का आरोप है, लॉकडाउन में मरीजों का उपचार करते समय डॉक्टर सुरक्षा की अनदेखी कर रहा था. जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी, वैसे ही तहसीलदार अलका एक्का के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी कर दवाखाना सील कर दिया है.
तहसीलदार ने बताया कि कारवाई के दौरान डॉक्टर के दवाखाने में एक महिला का उपचार किया जा रहा था, इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा के साधनों की अनदेखी की जा रही थी.
बीते दिनों नीमखेड़ा गांव में जिस महिला को कोरोना के संक्रमण से मौत होने मामला सामने आया था. उसका उपचार डॉ. गोविंद बंगाली द्वारा किया गया था. वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मृतका का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट का हरदा जिला प्रशासन को इंतजार है.