हरदा। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार ने खाद्यान्न पर्ची और गरीबी रेखा के राशन कार्ड बीपीएल के सत्यापन के काम में जिला प्रशासन ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम के सहायक सचिव, पटवारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा है कि बीपीएल की सूची में पात्र- अपात्र लोगों की लिस्ट तैयार करनी है. जिसमें कई बाहुबलियों, असामाजिक तत्वों और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों का होना संभावित है. इस दौरान उन पर कई प्रकार का दबाव और झगड़े की स्तिथि बन सकती है. जिसके चलते उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस काम से दूर रखने की मांग की है.
हालांकि की एसडीएम ने उन्हें इस काम के लिए ट्रेनिंग लेने और उनकी बात को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो रोजाना सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक विभाग का काम करती हैं. उसके बाद अगर ये काम करना पड़ा तो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पायेंगे. हमें स्मार्ट फोन पर काम करना भी नहीं आता. इसे लेकर सभी 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग का बहिष्कार किया.