हरदा। प्रदेश में किसानो के खातों में ट्रांसफर की गई खरीफ फसल बीमा की राशि में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. इसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बीमा कंपनियों को सुधार करने के लिए भी कहा है. सुधार न करने पर बीमा कंपनियों को ब्लेक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के एक-एक जिले के पटवारी हल्कों की जांच करा रहे हैं, जंहा भी बीमा कंपनी कम्पनी की भूल से किसानों को राशि कम मिली है, वहां किसानों को पूरी राशि दिलवाई जाएगी. कृषि मंत्री हरदा में वन अधिकार उत्सव में शामिल होने आये थे.
इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी वनग्राम के रहने लोगो को सरकार के मूलभूत सुविधाओं को जोड़ने के लिए सरकार के दारा विभिन्न योजनाओं चला रही है, गांव गांव में रोजगार के शुरू करने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के गांव में रोजगार शुरू कर रहे हैं.