हरदा। दीपावली के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है. बाजार सज चुके हैं, लोग दीए, पटाखे और कपड़ों के साथ अन्य सामान की भी खरीदारी कर रहे हैं. इन सब तैयारियों के बीच प्रशासन ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सावधान रहने की अपील की है.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने शहरवासियों को दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दीपों का यह पर्व सभी को मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. पटाखों को फोड़ते समय दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए और तेज आवाज के पटाखों को नहीं फोड़ना चाहिए.
वहीं पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि सभी लोग पटाखों का कम से कम उपयोग करें. मिट्टी के दीपक से रोशनी कर दीपावली मनाएं. ज्यादा बिजली का उपयोग नहीं करें, साथ ही कम से कम पटाखों का उपयोग कर प्रकृति को बचाने का प्रयास करें.
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि बड़े के साथ ही मिलकर बच्चें पटाखें फोड़े. तेज आवाज के पटाखों से बच्चो ओर बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. त्योहार पर ऐसा कोई काम ना करें कि खुशी का माहौल गम में बदल जाए.
डीएफओ लालजी मिश्रा ने कहा है कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए कम से कम पटाखों का उपयोग करना चाहिए. मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली का पर्व मनाने के साथ छोटे दुकानदारों से खरीदी करने की अपील की है.