हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना 'वन नेशन वन राशन कार्ड' को शत प्रतिशत लागू होने में आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते परेशानियां आ रही हैं. गौरतलब है कि 22 राज्यों में अब तक 100 फीसदी पीएसओ मशीन लग चुके हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हितग्राहियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाए हैं. जिससे शासन की इस योजना का लाभ पाने वाले जिले के तीन लाख 77 हजार 905 सदस्यों में से 97 हजार 613 सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत अब कोई भी उपभोक्ता अपने जिले के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी जाकर अपने हिस्से का राशन खरीद सकता है. इस योजना के लागू होने से राशन दुकानों पर होने वाली कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी. साथ ही भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी. इस योजना से आम जनता अब किसी भी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहेंगे. साथ ही कोई भी उपभोक्ता किसी एक दुकान से राशन खरीदने के लिए मजबूर नहीं रहेगा.
8 करोड़ मजदूरों को मिलेगा योजना का लाभ
जिला और प्रदेश स्तर पर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने वाले मजूदरों का डाटा है. जिसके आधार पर उन्हें 5 किलो गेहूं, चावल और एक किलो चना सरकार के द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा. केंद्र सरकार को पूरे देश में 8 करोड़ मजदूरों को इस योजना का लाभ देने के लिए 3500 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा.
राशन देने में आ रही दिक्कत
राशन दुकान का संचालन करने वाले संचालक का कहना है कि कई हितग्राहियों के आधार अपडेट नहीं हो पाए हैं. वहीं उनके अंगूठे का मिलान नहीं होने से कई हितग्राहियों को राशन देने में दिक्कत आ रही है.
जिले में अब तक 4,614 परिवारों के 97,613 सदस्यों के आधार सीड होना बाकी है. जिसके चलते जिस परिवार के जितने सदस्यों का आधार अपडेट हुआ है, केवल उन्हें ही राशन मिल पा रही है. जल्द ही जिले के सभी हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.