ETV Bharat / state

भगवान राम की शरण में आई कांग्रेस, प्रत्याशी रामू टेकाम ने छिंदवाड़ा मॉडल की तर्ज पर विकास की कही बात - हरदा

हरदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामू टेकाम के प्रचार के लिए सभा आयोजित की गई, जिसमें कानून मंत्री पीसी शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए. वहीं इस सभा में राम का नाम लेकर जनता को लुभाने की कोशिश भी की.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:10 AM IST

हरदा। बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के साथ जनसंपर्क किया. खास बात यह रही कि गांधी और नेहरू की दुहाई देने वाली कांग्रेस के मंच से इन नेताओं की फोटो नदारद रही. वहीं इस बार सभा में भगवान श्रीराम का सहारा लिया गया.


कार्यक्रम में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर प्रत्याशी रामू टेकाम जीतते हैं, तो हरदा उन्हें गोद दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे यहां पर सांसद के साथ-साथ विधायकों के भी सारे काम करेंगे. साथ ही उन्हें मिलने वाली पूरी सांसद निधि की राशि भी हम हरदा, टिमरनी और हरसूद पर खर्च कर देंगे.

सभा में मौजूद कांग्रेस नेता


वहीं बैतूल के पूर्व विधायक विनोद डांगा ने कहा कि वहां तो हम सब झेल लेंगे, रामू टेकाम को हरदा शिफ्ट कर देंगे. सभा में पीसी शर्मा ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर जिले में चने की खरीदी शुरू हो जाएगी. वहीं प्रत्याशी रामू टेकाम ने श्रीराम के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस तो हमेशा राम को लेकर चली है, राजनीति तो बीजेपी करती है. उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह हरदा में विकास करेंगे.

हरदा। बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के साथ जनसंपर्क किया. खास बात यह रही कि गांधी और नेहरू की दुहाई देने वाली कांग्रेस के मंच से इन नेताओं की फोटो नदारद रही. वहीं इस बार सभा में भगवान श्रीराम का सहारा लिया गया.


कार्यक्रम में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर प्रत्याशी रामू टेकाम जीतते हैं, तो हरदा उन्हें गोद दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे यहां पर सांसद के साथ-साथ विधायकों के भी सारे काम करेंगे. साथ ही उन्हें मिलने वाली पूरी सांसद निधि की राशि भी हम हरदा, टिमरनी और हरसूद पर खर्च कर देंगे.

सभा में मौजूद कांग्रेस नेता


वहीं बैतूल के पूर्व विधायक विनोद डांगा ने कहा कि वहां तो हम सब झेल लेंगे, रामू टेकाम को हरदा शिफ्ट कर देंगे. सभा में पीसी शर्मा ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर जिले में चने की खरीदी शुरू हो जाएगी. वहीं प्रत्याशी रामू टेकाम ने श्रीराम के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस तो हमेशा राम को लेकर चली है, राजनीति तो बीजेपी करती है. उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह हरदा में विकास करेंगे.

Intro:हरदा बैतुल संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के साथ जनसंपर्क किया।ग्राम जामली में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और नर्मदा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गांधी और नेहरू की दुहाई देने वाली कांग्रेस के मंच पर इन नेताओं के फोटो नदारत नजर आए।कांग्रेस के द्वारा राम की पूजा के माध्यम से हिंदू समाज के वोटों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है।ग्राम जामली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आगामी दो से तीन दिन के भीतर जिले में चना की खरीदी शुरू हो जाएगी।कांग्रेस के नेता लिखकर बता दें कहा कहा खरीदी शुरू करनी है।


Body:विधानसभा चुनाव के दौरान हरदा जिले की दोनों सीट एवं छनेरा में कांग्रेस की हार को लेकर मंत्री शर्मा ने मंच से कहा कि यदि यहां से रामू टेकाम जीतते हैं तो उन्हें हरदा को गोद दे दिया जाएगा।वे यहां पर सांसद के साथ साथ विधायकों के भी सारे काम करेंगे।साथ ही उन्हें मिलने वाली पूरी सांसद निधि की राशि भी हम हरदा,टिमरनी ओर हरसूद पर खर्च कर देंगे।वही बैतूल के पूर्व विधायक विनोद डांगा ने कहा कि वहां तो हम सब झेल लेंगे रामू टेकाम को हम हरदा शिफ्ट कर देंगे। पूर्व विधायक डांगा ने कहा कि आप लोग यहां की दोनों विधानसभा सीट से उन्हें बढ़त दिला दे।बैतूल में हमारे चार विधायक है।वहां हम भाजपा से आगे होंगे।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के एकजुटता के अभाव में हरदा सीट को हारने के साथ साथ जिले से एक मंत्री को भी गवाने का दुखड़ा रोया।


Conclusion:कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने आज हरदा जिले के सामरधा,नीमगांव,जामली सहित अन्य गांवो में जनसंपर्क कर भाजपा की झूठी नीतियों,धर्म के नाम पर लोगो मे दूरियां सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुच रहे हैं।इधर जामली के आयोजन में यह लग रहा था कि महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाली कांग्रेस ने राम और नर्मदा की शरण मे जाकर महात्मा गांधी को अनदेखा किया है।
बाइट - रामू टेकाम
कांग्रेस प्रत्याशी
बाइट- पीसी शर्मा
प्रभारी मंत्री, हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.