हरदा। बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के साथ जनसंपर्क किया. खास बात यह रही कि गांधी और नेहरू की दुहाई देने वाली कांग्रेस के मंच से इन नेताओं की फोटो नदारद रही. वहीं इस बार सभा में भगवान श्रीराम का सहारा लिया गया.
कार्यक्रम में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर प्रत्याशी रामू टेकाम जीतते हैं, तो हरदा उन्हें गोद दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे यहां पर सांसद के साथ-साथ विधायकों के भी सारे काम करेंगे. साथ ही उन्हें मिलने वाली पूरी सांसद निधि की राशि भी हम हरदा, टिमरनी और हरसूद पर खर्च कर देंगे.
वहीं बैतूल के पूर्व विधायक विनोद डांगा ने कहा कि वहां तो हम सब झेल लेंगे, रामू टेकाम को हरदा शिफ्ट कर देंगे. सभा में पीसी शर्मा ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर जिले में चने की खरीदी शुरू हो जाएगी. वहीं प्रत्याशी रामू टेकाम ने श्रीराम के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस तो हमेशा राम को लेकर चली है, राजनीति तो बीजेपी करती है. उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह हरदा में विकास करेंगे.