ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश ने ली युवक की जान, घटना CCTV में कैद - Thatipur Police Station Area

पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटा सहित अन्य बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth died due to firing shot
गोली मारकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:36 AM IST

ग्वालियर। शहर में एक युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां बदमाशों से बचने के लिए युवक भागता हुआ पड़ोसी के घर में घुसा, लेकिन बदमाशों ने गोलियां चलाना बंद नहीं किया. इसके बाद पड़ोसी ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने के बजाय घर के बाहर घसीट कर सड़क पर रख दिया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों में पिता-बेटा सहित अन्य बदमाशों के नाम शामिल है.

पुरानी रंजिश ने ली युवक की जान

दअरसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय संदीप जाटव की इलाके में रंगदारी चलती थी. कुछ महीनों से वह इलाके में ही रहने वाले लोको गुर्जर के साथ रहता था. संदीप का साथ मिलने से लोको की रंगदारी क्षेत्र में बढ़ गई थी. यह बात अशोक कॉलोनी निवासी राकेश जखोदिया और उसके बेटे विक्की जखोदिया को अच्छी नहीं लगती थी. राकेश पिछले नगरीय निकाय चुनाव में इसी क्षेत्र से वार्ड-20 से कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी रह चुका है, लेकिन वह चुनाव हार गया था. इस बार भी वह चुनाव की तैयारी कर रहा था. उसको संदीप का लोको गुर्जर के साथ रहना पसंद नहीं था, क्योंकि लोको से उनकी रंजिश चल रही थी. कुछ दिन पहले बाप-बेटे ने संदीप को चेतावनी भी दी, लेकिन मृतक संदीप ने उन्हें उल्टा धमका दिया था.

गोली मारकर युवक की हत्या

रुपयों के लेनदेन के मामले में चचेरे भाइयों में चली गोली, 4 घायल, 3 जबलपुर रेफर

मंगलवार की रात संदीप पैदल-पैदल अपने मोहल्ले की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में राकेश जखौदिया और उसका बेटा विक्की जखौदिया सहित अन्य साथियों ने उसे घेर लिया. बदमाशों के हाथों में पिस्टल और कट्‌टे थे. वहीं विरोधियों के मंसूबे देखकर संदीप बचने के लिए भागा. मोहल्ले के एक घर में घुस गया, पर बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए. इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे. बदमाशों ने जब देख लिया कि संदीप बुरी तरह घायल हो गया है, तो वह वहां से भाग गए.

बदमाशों के भागने के बाद जिस घर में संदीप जान बचाने घुसा था, वह पड़ोसी उसे घसीटकर बाहर ले गया और सड़क पर ही छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अगर संदीप को उस समय अस्पताल ले जाया जाता, तो वह बच सकता था, लेकिन पूरे मोहल्ले में कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया.

ग्वालियर। शहर में एक युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां बदमाशों से बचने के लिए युवक भागता हुआ पड़ोसी के घर में घुसा, लेकिन बदमाशों ने गोलियां चलाना बंद नहीं किया. इसके बाद पड़ोसी ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने के बजाय घर के बाहर घसीट कर सड़क पर रख दिया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों में पिता-बेटा सहित अन्य बदमाशों के नाम शामिल है.

पुरानी रंजिश ने ली युवक की जान

दअरसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय संदीप जाटव की इलाके में रंगदारी चलती थी. कुछ महीनों से वह इलाके में ही रहने वाले लोको गुर्जर के साथ रहता था. संदीप का साथ मिलने से लोको की रंगदारी क्षेत्र में बढ़ गई थी. यह बात अशोक कॉलोनी निवासी राकेश जखोदिया और उसके बेटे विक्की जखोदिया को अच्छी नहीं लगती थी. राकेश पिछले नगरीय निकाय चुनाव में इसी क्षेत्र से वार्ड-20 से कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी रह चुका है, लेकिन वह चुनाव हार गया था. इस बार भी वह चुनाव की तैयारी कर रहा था. उसको संदीप का लोको गुर्जर के साथ रहना पसंद नहीं था, क्योंकि लोको से उनकी रंजिश चल रही थी. कुछ दिन पहले बाप-बेटे ने संदीप को चेतावनी भी दी, लेकिन मृतक संदीप ने उन्हें उल्टा धमका दिया था.

गोली मारकर युवक की हत्या

रुपयों के लेनदेन के मामले में चचेरे भाइयों में चली गोली, 4 घायल, 3 जबलपुर रेफर

मंगलवार की रात संदीप पैदल-पैदल अपने मोहल्ले की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में राकेश जखौदिया और उसका बेटा विक्की जखौदिया सहित अन्य साथियों ने उसे घेर लिया. बदमाशों के हाथों में पिस्टल और कट्‌टे थे. वहीं विरोधियों के मंसूबे देखकर संदीप बचने के लिए भागा. मोहल्ले के एक घर में घुस गया, पर बदमाश उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए. इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे. बदमाशों ने जब देख लिया कि संदीप बुरी तरह घायल हो गया है, तो वह वहां से भाग गए.

बदमाशों के भागने के बाद जिस घर में संदीप जान बचाने घुसा था, वह पड़ोसी उसे घसीटकर बाहर ले गया और सड़क पर ही छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अगर संदीप को उस समय अस्पताल ले जाया जाता, तो वह बच सकता था, लेकिन पूरे मोहल्ले में कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.