ग्वालियर। हजीरा थाने की छत से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कुछ समय पहले ही पुलिसकर्मी युवक और एक शिकायतकर्ता महिला को थाने लेकर आई आये थे. थाने में ही महिला और युवक के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इसके पहले ही युवक नंद किशोर तेजी से दौड़ता हुआ थाने की छत पर जा पहुंचा, जहां से उसने छलांग लगा दी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
छत से नीचे गिरते ही वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी हजीरा क्षेत्र की सिविल डिस्पेंसरी लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. नंदू दिल्ली का रहने वाला था और ट्रिपल आईटीएम में रसोईया था. वह रोजाना की तरह सुबह चार बजे अपने घर से कॉलेज जाने की कह कर निकला था. उसके घर वालों को नहीं पता कि नंदू कब हजीरा थाने पहुंच गया और शिकायतकर्ता महिला उसकी शिकायत करने कब थाने पहुंच गई.
![एंबुलेंस में मृतक का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2405300_288_10b77ddb-cd88-4ea2-99d3-8682ac0c48e6.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने डायल हंड्रेड को सूचना दी थी कि उसके घर पर नंद किशोर उर्फ नंदू आकर गाली-गलौज कर रहा है. इस पर एफआरवी में मौजूद पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता महिला और आरोपी नंदू को थाने लेकर पहुंचे थे. घरवालों का कहना है कि पुलिस ने नंदू की मौत होने के बाद उन्हें सूचना दी है. जबकि गिरफ्तारी से पहले उन्हें कोई भनक नहीं लगने दी गई. मामला पुलिस हिरासत में मौत का होने के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को हजीरा थाना लधेड़ी और डेड हाउस पर तैनात कर दिए गया है.
शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि नंदू उसे आए दिन परेशान करता था. वह सुबह भी उसके घर पहुंचा था और दरवाजे में लात मारी थी. डेड हाउस पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. संभावित प्रदर्शन और आंदोलन के चलते पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो मजिस्ट्रेट जांच का हिस्सा बनेंगे. फिलहाल पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और नंदू के घर वालों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)