ग्वालियर। उपनगर के किला गेट के पास स्थित वार्ड नंबर 9 के कुछ घरों में पानी की सप्लाई को लेकर समस्या है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं में स्थानीय कला गेट चौराहे पर जाम लगा दिया. महिलाओं का कहना है कि उपनगर ग्वालियर इलाके के कुछ घर ऐसे हैं, जहां पानी नहीं आता है. वहीं नगर निगम का कहना है कि इस इलाके में बोरिंग और बांध के पानी की सप्लाई है. फिलहाल 8 दिन के लगातार मॉनिटरिंग के आश्वासन पर जाम को हटा लिया गया है.
दरअसल, वार्ड नंबर 9 के कुछ घरों में पानी की सप्लाई को लेकर लगातार समस्या आ रही है. इसको लेकर पहले भी यहां महिलाओं ने आंदोलन किया था, तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि बोरिंग खोलने की चाबी स्थानीय लोगों को दे दी जाएगी और वे अपनी सुविधा के अनुसार पानी ले सकते हैं, लेकिन यह महज आश्वासन ही रह गया. आए दिन पानी की समस्या से परेशान महिलाएं रात भर पानी के लिए जागती हैं. ऐसे में उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ा.
पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किला गेट के नजदीक जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने महिलाओं को समझाइश देकर किसी तरह जाम खुलवाया. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में पर्याप्त पानी हैं लेकिन कुछ घर ऊंचे पर बने हुए हैं, जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित होती है. अधिकारियों ने एक बार फिर आश्वस्त किया है कि अब वे लगातार 8 दिन पानी की आपूर्ति को खुद मॉनिटर करेंगे और पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकालेंगे.