ETV Bharat / state

शादी की पहली रात महिला का वर्जिनिटी टेस्ट! फिर दहेज के लिए ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, मामला दर्ज - 20 लाख के दहेज के लिए प्रताड़ना

ग्वालियर की डबरा पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. पीड़िता का कहना है कि उससे 20 लाख रुपए की मांग की जा रही है.

woman being harassed for dowry of 20 lakh rupees
हेज के लिए ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:50 PM IST

ग्वालियर। जिले की डबरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. महिला के पति, सास, ननद-देवर और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग रंग रूप का हवाला देकर उसके माता-पिता से 20 लाख रुपए लाने की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उसे ससुराल में प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा. पीड़िता ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि शादी की पहली ही रात ससुराल वालों ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया था.

क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर में रहने वाली पीड़ित महिला की शादी करीब डेढ़ साल पहले 20 नवंबर 2019 को डबरा के हिमांशु से हुई. शादी के बाद से ही उसकी सास सुनीता, ननद रिचा, पति हिमांशु श्रीवास्तव, देवर शुभम और ससुर गौतम प्रताड़ित करने लगे. काफी समय तक महिला परेशान रही, और मायके चली गई. कुछ दिन बाद दोबारा जब वह ससुराल पहुंची तो उसे घर के अंदर ही नहीं आने दिया गया.

मध्य प्रदेश में लड़कियों पर तालिबानी जुल्म

ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि पहले वह 20 लाख रुपए का इंतजाम करे, उसके बाद ही उसे घर में प्रवेश दिया जाएगा. महिला ने यह बात जब अपने पति को बताई तो उसने भी कह दिया कि तेरी सूरत पर इतना दहेज तो बनता है. आखिर में थक-हारकर महिला पुलिस के पास पहुंची, जहां शिकायत के आधार पर उसकी सास, ससुर, पति, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया.

शादी की पहली रात वर्जिनिटी टेस्ट

हम भले ही 21वीं सदी में रह रहे हों, लेकिन समाज का कुछ वर्ग आज भी पुरानी सोच रखता है. देहज प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि शादी की पहली ही रात उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया गया था. ससुराल वालों ने पीड़ित महिला का वर्जिनिटी टेस्ट कराया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ग्वालियर। जिले की डबरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. महिला के पति, सास, ननद-देवर और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग रंग रूप का हवाला देकर उसके माता-पिता से 20 लाख रुपए लाने की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उसे ससुराल में प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा. पीड़िता ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि शादी की पहली ही रात ससुराल वालों ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया था.

क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर में रहने वाली पीड़ित महिला की शादी करीब डेढ़ साल पहले 20 नवंबर 2019 को डबरा के हिमांशु से हुई. शादी के बाद से ही उसकी सास सुनीता, ननद रिचा, पति हिमांशु श्रीवास्तव, देवर शुभम और ससुर गौतम प्रताड़ित करने लगे. काफी समय तक महिला परेशान रही, और मायके चली गई. कुछ दिन बाद दोबारा जब वह ससुराल पहुंची तो उसे घर के अंदर ही नहीं आने दिया गया.

मध्य प्रदेश में लड़कियों पर तालिबानी जुल्म

ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि पहले वह 20 लाख रुपए का इंतजाम करे, उसके बाद ही उसे घर में प्रवेश दिया जाएगा. महिला ने यह बात जब अपने पति को बताई तो उसने भी कह दिया कि तेरी सूरत पर इतना दहेज तो बनता है. आखिर में थक-हारकर महिला पुलिस के पास पहुंची, जहां शिकायत के आधार पर उसकी सास, ससुर, पति, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया.

शादी की पहली रात वर्जिनिटी टेस्ट

हम भले ही 21वीं सदी में रह रहे हों, लेकिन समाज का कुछ वर्ग आज भी पुरानी सोच रखता है. देहज प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने बताया कि शादी की पहली ही रात उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराया गया था. ससुराल वालों ने पीड़ित महिला का वर्जिनिटी टेस्ट कराया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.