ग्वालियर। गेहूं निर्यात पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत गेहूं उत्पादन का एक बड़ा देश है. दुनिया के कई देश और पड़ोसी देश भारत की ओर देखते हैं.अंधाधुंध गेहूं का एक्सपोर्ट ना हो, इसलिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया.
बाजार को संतुलित रखने का प्रयास : उन्होंने कहा कि बाजार संतुलित रहे, यह सरकार की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भारत के पास गेहूं की कमी नहीं है. दुनिया के कई देशों को खाद्यान्न की जरूरत है. इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है. बता दें कि गेहूं निर्यात पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है और यह आरोप लगा रही है कि यह निर्णय किसानों के हित में नहीं है. (Why has government banned export of wheat) (Union Agriculture Minister told biggest reason)