ETV Bharat / state

ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ वार्ड आरक्षण, एससी के लिए 11 वार्ड - ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव

ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है. ओबीसी के लिए 17 और अनुसूचित जाति 11 वार्ड में चुनाव लड़ सकेंगे.

Ward reservation for urban body elections
नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ वार्ड आरक्षण
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 4:38 PM IST

ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है. इसमें डबरा के 30 वार्ड भी शामिल हैं, जबकि ग्वालियर के 66 वार्ड में वर्ग निर्धारण किया गया है. महिलाओं को 50 फीसदी में स्थान देने की गरज से 33 वार्ड उनके लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17 अनुसूचित जाति के लिए 11 और 1 अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड का आरक्षण किया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ वार्ड आरक्षण

आरक्षित वर्ग के ओबीसी के 17 वार्डों में 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति के 11 वार्डों में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. पिछड़े वर्ग के वार्डो के लिए पर्चियां डाली गई थी, जबकि अनुसूचित जाति के वादों को जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है. कई वार्ड जो पहले अनुसूचित जाति के थे उन्हें अब ओबीसी कर दिया गया है. इनमें वार्ड 20 और 21 शामिल है, जबकि पहले सामान्य रहे 11 और 17, 36,39 वार्ड को हरिजन वार्ड यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है.

ग्वालियर नगर निगम के 60 वार्डों का आरक्षण

  • एससी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 23, 28, 16, 22,33, 61, 11,36,39 और 17 इन वार्डो से एससी प्रत्याशी से चुनाव लड़ सकेंगे.
  • ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 2,5,9, 13,15, 20, 21, 34,27, 31, 38,46,52, 59, 62, 63, 65 इन वार्डो से ओबीसी प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे.
  • सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 3, 8, 14, 18, 21, 30, 32, 33, 34,40, 41, 43,43, 47, 53, 54, 55 ,57 ,66,4, 10, 12, 35,48,50 ,56, 64 इन वार्डों से सामान्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक सकता है.

सामान्य महिला वार्ड

वार्ड नंबर 1,7,19,42,44,49,51,58,66,10,12,48 यह वार्ड सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे.

ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है. इसमें डबरा के 30 वार्ड भी शामिल हैं, जबकि ग्वालियर के 66 वार्ड में वर्ग निर्धारण किया गया है. महिलाओं को 50 फीसदी में स्थान देने की गरज से 33 वार्ड उनके लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17 अनुसूचित जाति के लिए 11 और 1 अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड का आरक्षण किया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुआ वार्ड आरक्षण

आरक्षित वर्ग के ओबीसी के 17 वार्डों में 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जाति के 11 वार्डों में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. पिछड़े वर्ग के वार्डो के लिए पर्चियां डाली गई थी, जबकि अनुसूचित जाति के वादों को जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है. कई वार्ड जो पहले अनुसूचित जाति के थे उन्हें अब ओबीसी कर दिया गया है. इनमें वार्ड 20 और 21 शामिल है, जबकि पहले सामान्य रहे 11 और 17, 36,39 वार्ड को हरिजन वार्ड यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है.

ग्वालियर नगर निगम के 60 वार्डों का आरक्षण

  • एससी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 23, 28, 16, 22,33, 61, 11,36,39 और 17 इन वार्डो से एससी प्रत्याशी से चुनाव लड़ सकेंगे.
  • ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 2,5,9, 13,15, 20, 21, 34,27, 31, 38,46,52, 59, 62, 63, 65 इन वार्डो से ओबीसी प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे.
  • सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड: 3, 8, 14, 18, 21, 30, 32, 33, 34,40, 41, 43,43, 47, 53, 54, 55 ,57 ,66,4, 10, 12, 35,48,50 ,56, 64 इन वार्डों से सामान्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक सकता है.

सामान्य महिला वार्ड

वार्ड नंबर 1,7,19,42,44,49,51,58,66,10,12,48 यह वार्ड सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.