ग्वालियर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की बैठक लेंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि यह पार्टी का संगठन दौरा है. नगर निगम के चुनावों के लिए आज मंडल अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक का उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देना है.
कमलनाथ के बयान पर वीडी शर्मा की आपत्ति, कहा: पीसीसी चीफ ने किया नारी शक्ति का अपमान
माफियाओं को किया जा रहा खत्म
वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में लगातार माफियाओं के विरुद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि शिवराज सरकार माफियाओं को लेकर पूरी तरह वचनबद्ध है और प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश से सभी माफियाओं को उखाड़ फेंका जाएगा. साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के माफियाओं का पैसा सरकार से लेकर प्रशासन बंटने वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि गोविंद सिंह खुद अपनी सरकार में यह कहते थे कि यहां पुलिस राज चल रहा है और पुलिस के लोग तय कर रहे हैं कि किसे ठोका जाए. उनका कैरेक्टर ही ऐसा है. गोविंद सिंह चिंता न करें सब अच्छा ही अच्छा होगा.