ग्वालियर। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ग्वालियर पहुंची हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान रविवार को होने वाली मध्य प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर कहा कि "यह बैठक हमारे यहां सतत होती है और इस बैठक के माध्यम से हम अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हैं, पार्टी की नीति बताकर उन्हें कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करते हैं." उन्होंने कहा कि इस प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होता है जो आगामी विधानसभा चुनाव में काफी महत्वपूर्ण है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना: इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बजरंग दल को बैन न करने को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे नेताओं के बारे में अच्छी तरह जानती है जो निजी स्वार्थ के लिए स्थान, समय, परिस्थिति को देखकर बदलते रहते हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के बाद टिकट को लेकर बगावत शुरू होने को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि "पार्टी और परिवार में थोड़ी राजी नाराजगी होती है, लेकिन चुनाव में सभी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे".
ये भी पढ़ें: |
सिंधिया के समर्थकों को टिकट न मिलने पर बोलीं उषा ठाकुर: वहीं, पहली सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को टिकट न मिलने को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि "भाजपा में कोई किसी का समर्थक नहीं है और कोई किसी का विरोधी नहीं है, यहां सब कार्य करते हैं और एकजुट होकर काम करते हैं." वही अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस के सवाल पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होता है वह चाहे कुछ भी कहती रहे.