ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर दावा किया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ढा के कुशल मार्गदर्शन में पार्टी लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार के साथ मां पीतांबरा माई और धूमावती माई के दर्शन करने आए थे. उनकी यह यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाली है.
धार्मिक यात्रा को राजनीति से न जोड़ें : एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की धार्मिक स्थलों की यात्रा से चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है. सिंधिया ने कहा कि वह खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या के एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए जा रहे हैं. शाम को लौटकर वह ग्वालियर के एयरपोर्ट के विस्तार के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे. ग्वालियर एयरपोर्ट की तरह ही अयोध्या, कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर के एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है. अगले महीने इन सभी एयरपोर्ट का काम पूरा होना है.
ALSO READ: |
कांग्रेस भ्रम फैला रही है : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं को अपनी अपनी हार स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने खुद ही भ्रमजाल फैलाया है. हमने तो किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वह अपनी हार स्वीकार क्यों नहीं करते. भाजपा की सरकार बनने पर सीएम किसे बनाए जाने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को तय करना है.