ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चंबल में लगातार ताबड़तोड़ रथ यात्रा निकाल रहे हैं. चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत के संवाददाता अनिल गौर के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की खास बातचीत.
केंद्रीय मंत्री ने की ईटीवी भारत से बात: ईटीवी भारत की खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हर जगह भारतीय जनता पार्टी को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. जोश के साथ लोग कमल का बटन दबाने की बात कह रहे हैं. उसके आधार पर मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत लेकर बनेगी. हम सबसे ज्यादा विधानसभा भी जीतेंगे और मुरैना जिले की सभी सीटे जीतेंगे और मध्य प्रदेश में भी हम सरकार बनाएंगे.
दिमनी का मिलेगा प्यार: इसके साथ ही पूरे देश की हॉट सीट माने जाने वाली दिमनी विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा जो क्षेत्र है. वह मेरा परिवार है, तो आपकी भाषा में हॉट सीट है, वह अलग बात है, लेकिन मैं समझता हूं कि वह सामान्य लोगों की सीट है और ग्रामीण क्षेत्र की सीट है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि उनका मुझे प्यार मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीतेगी.
कांग्रेस को देखने दो मुंगेरी लाल के सपने: अब की बार कांग्रेस के द्वारा चम्बल अंचल में ज्यादा सीटें लाने के दावे को लेकर तोमर ने कहा कि कांग्रेस के लोग जब तक रिजल्ट नहीं आएगा, तब तक वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकते हैं, लेकिन इस बार ग्वालियर चंबल अंचल में सर्वाधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगी.
कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय: वहीं मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के दावे को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोगों को कहने का हक है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह विषय हीनता के दौर से गुजर रही है. उनकी सरकार रही, तब उन्होंने कोई काम नहीं कराया, इसलिए उनके पास कोई ऐसा काम नहीं है, जो जनता को बता सके. यही कारण है कि अब की बार भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ ही आम आदमी को सबसे ज्यादा लाभ मिला है. उनके भविष्य में परिवर्तन आया है. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे हैं और वह आशीर्वाद दे रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के द्वारा मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार राज्य बताने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचारी एक दूसरे के पर्याय हैं.