ETV Bharat / state

शराबबंदी पर उमा भारती को मिला ऊर्जा मंत्री का साथ, तोमर बोले- शराब बैन होनी चाहिए लेकिन लोगों का जागरूक होना भी जरूरी

मध्य प्रदेश में शराबबंदी का नारा बुलंद कर रही पूर्व सीएम उमा भारती को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का साथ मिला है. उन्होंने कहा है कि राज्य में शराब बैन होना चाहिए, लेकिन इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा. (Liquor ban in MP)

Liquor ban in MP
तोमर बोले शराब बैन होनी चाहिए
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 3:29 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन को ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का साथ मिल गया है. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि शराबबंदी होनी चाहिए, लेकिन लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. सरकार तो अपने स्तर पर काम कर रही है. मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सवाल उठा रही हैं और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

तोमर बोले शराब बैन होनी चाहिए
'कांग्रेस की नहीं होगी सत्ता में वापसी'
शराबबंदी पर उमा भारती का साथ देने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ठीक कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. बता दें कि दो दिन पहले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव है. इस चुनाव में अगर कांग्रेस हारी तो उसे मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता तक नहीं मिलेंगे.

उमा भारती का छलका दर्द! जानें क्यों कहा, सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है....

'बिजली कर्मचारियों पर हमला गंभीर विषय'
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बिजली बिल वसूली के दौरान कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट के मामले में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. लोगों को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि देखा जा रहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार आ रही है. यही वजह है कि अब बिजली कर्मचारी बिजली बिल वसूली करने नहीं जा रहे हैं. लगातार हो रही मारपीट को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसे गंभीर मसला बताया है.

(Liquor ban in MP)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन को ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का साथ मिल गया है. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि शराबबंदी होनी चाहिए, लेकिन लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. सरकार तो अपने स्तर पर काम कर रही है. मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सवाल उठा रही हैं और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

तोमर बोले शराब बैन होनी चाहिए
'कांग्रेस की नहीं होगी सत्ता में वापसी'
शराबबंदी पर उमा भारती का साथ देने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ठीक कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. बता दें कि दो दिन पहले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव है. इस चुनाव में अगर कांग्रेस हारी तो उसे मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता तक नहीं मिलेंगे.

उमा भारती का छलका दर्द! जानें क्यों कहा, सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है....

'बिजली कर्मचारियों पर हमला गंभीर विषय'
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बिजली बिल वसूली के दौरान कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट के मामले में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. लोगों को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि देखा जा रहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार आ रही है. यही वजह है कि अब बिजली कर्मचारी बिजली बिल वसूली करने नहीं जा रहे हैं. लगातार हो रही मारपीट को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसे गंभीर मसला बताया है.

(Liquor ban in MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.