ग्वालियर। शहर के पॉश इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में साथी महिला के साथ जबर्दस्ती करने का मामला सामने आया है. महिला के शिकायत पर दो दलित नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिरौल थाना पुलिस को कॉस्मोवैली में दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ घिनौना कृत्य किये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना प्रभारी पप्पू राठौर जब मौके पर पहुंचे तो दो युवक और दो महिलाएं मौके पर मिली. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पुलिस के मुताबिक एक महिला आरोपियों से पूर्व से परिचित है. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ग्वालियर रेंज के आईजी राजाबाबू सिंह ने दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है. पकड़े गए आरोपियों में से एक मकरंद बौद्ध दलित नेता बताया जा रहा है. मकरंद सम्यक समाज नामक एक दलित संगठन से जुड़ा है.