ग्वालियर। शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा राउंड और 2 एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में से 2 भिंड और दो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कर रही है.
- अवैध हथियारों के साथ 4 गिरफ्तार
दअरसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों का खेप लेकर शिवपुरी से ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं, इसी दौरान पुलिस ने टीम बनाकर शिवपुरी लिंक रोड स्थित चेकिंग शुरू कर दी, तभी पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार शिवपुरी लिंक रोड की ओर से आती दिखी, जिसमें चार बदमाश पुलिस चेकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर इन चारों बदमाशों को धर दबोचा.
- आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो 9 देसी पिस्टल, चार जिंदा राउंड और दो अतिरिक्त खाली मैगजीन बरामद हुए, वहीं पुलिस कार सहित चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच थाने ले आई, जहां पूछताछ की जा रही है, आरोपियों में एक बदमाश उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है, एक बदमाश ने बताया कि कुछ बदमाशों के द्वारा उसके भाई का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी और उस हत्या के आरोपी कुछ दिनों में जेल से छूटने वाले हैं, इसलिए यहां खरगोन जिले से पिस्टल खरीद कर लाए थे, पुलिस को संभावना है कि यह हत्या का बदला या फिर डर के कारण यहां पिस्टल खरीद कर लेकर आए थे, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.