ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते दो दिनों तक ग्वालियर शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर में बुधवार से टोटल लॉकडाउन का पालन किया जाएगा. इस दौरान आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल इंदौर शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है. ताकि ग्वालियर में ऐसे हालात पैदा न हो. वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए मंगलवार को टोटल लॉकडाउन का अनाउंस किया. बताया जा रहा है कि टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर में सुबह 6 से 9 बजे तक डोर टू डोर सप्लाई को छूट दी जाएगी. साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये किराना राशन भी मंगवाया जा सकेगा.