ETV Bharat / state

महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के मामलों में न्याय दिलाने के लिए सरकार ने की ये पहल

बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामलों के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले मामलों की स्क्रूटनी की जाएगी साथ ही मॉनिटरिंग और विटनेस हेल्पडेस्क की मदद से पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने की व्यवस्था की गई है.

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:43 AM IST

three-tier-system-
अभियोजन की त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू

ग्वालियर। ग्वालियर दौरे पर आए मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक एवं महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने एक बैठक के दौरान कहा कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपियों को उनके किए की सजा मिले, इसके लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू की गई है.

अभियोजन की त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू
इसके तहत हर संवेदनशील मामले की स्क्रूटनी की जाएगी और मॉनिटरिंग और विटनेस हेल्पडेस्क की मदद से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कोशिश अभियोजन की होगी. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट और महिलाओं से जुड़े अपराधों की स्क्रूटनी के साथ- साथ न्यायालय के स्तर पर भी लगातार मॉनिटर किया जाएगा और इसकी समीक्षा डीजी करेंगे.
गवाह अपने बयान पर कायम रहे, इसके लिए विटनेस हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है. पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के साथ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अभियोजन की पूरी तैयारी और चुस्ती से कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ग्वालियर। ग्वालियर दौरे पर आए मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक एवं महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने एक बैठक के दौरान कहा कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपियों को उनके किए की सजा मिले, इसके लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू की गई है.

अभियोजन की त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू
इसके तहत हर संवेदनशील मामले की स्क्रूटनी की जाएगी और मॉनिटरिंग और विटनेस हेल्पडेस्क की मदद से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कोशिश अभियोजन की होगी. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट और महिलाओं से जुड़े अपराधों की स्क्रूटनी के साथ- साथ न्यायालय के स्तर पर भी लगातार मॉनिटर किया जाएगा और इसकी समीक्षा डीजी करेंगे.
गवाह अपने बयान पर कायम रहे, इसके लिए विटनेस हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है. पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के साथ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अभियोजन की पूरी तैयारी और चुस्ती से कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
Intro:ग्वालियर
मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक एवं महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा है कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में दोषियों को उनके किए की सजा मिले इसके लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू की गई है इसके तहत हर संवेदनशील मामले की स्क्रूटनी की जाएगी और मानिटरिंग एवं विटनेस हेल्पडेस्क की मदद से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कोशिश अभियोजन की होगी।


Body:ग्वालियर आए अभियोजन संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि पास्को एक्ट और महिलाओं से जुड़े अपराधों की स्क्रूटनी के साथ उसे न्यायालय के स्तर पर भी लगातार मानीटर किया जाएगा और इसकी समीक्षा में खुद यानी डीजी करेंगे गवाह अपने बयान पर कायम रहे इसके लिए विटनेस हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अभियोजन की उपलब्धियों के चलते उन्हें देश और विदेश के कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के साथ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अभियोजन की पूरी तैयारी और चुस्ती से कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अभियोजन अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है । विटनेस हेल्पडेस्क के लिए सभी जिला न्यायालयों को टेबलेट दिए गए हैं यहां सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में लोक अभियोजन ने 32 मामलों में आरोपियों को मौत की दिलवाई है।ये उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश देश का पहला राज्य है इसीलिए अभियोजन को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान दिया गया है वहीं 2018 में 284 पदों में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। कटनी के एक मामले में तो 5 दिन में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई थी।
बाइट पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.