ETV Bharat / state

तिरंगा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटने से 3 की मौत, 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान, दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 4:54 PM IST

शहर के रियासत कालीन पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर तिरंगा लगाते समय एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (fire brigade hydraulic machine) की क्रेन टूट गई. इस हादसे की चपेट में आने से तैयारियों में जुटे दमकल विभाग के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार इस हादसे में घायल हुआ है.

ग्वालियर
ग्वालियर

ग्वालियर। शहर के रियासत कालीन पोस्ट ऑफिस (Post office) की बिल्डिंग पर तिरंगा (Flage) लगाते समय फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (fire brigade hydraulic machine) की क्रेन टूट गई. इस हादसे की चपेट में आने से तैयारियों में जुटे दमकल विभाग के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी

इधर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही राज्य सरकार ने मृतकों के एक-एक परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

तीन कर्मचारियों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नगर निगम की फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (fire brigade hydraulic machine) की ट्रॉली में बैठकर कर्मचारी तिरंगा और लाइटिंग की तैयारियों में जुटे थे, तभी अचानक ट्राली टूट गई, और हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

  • ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सीएम ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!'

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हादसे की जांच की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए साथ ही पीड़ितो के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर भी तंज कसा और कहा कि आयुक्त की नियुक्ति का पैसा नहीं पहुंचा होगा इसलिए नगर निगम बिना कमिश्नर के चल रहा है.

सजावट के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. बिल्डिंग पर सजावट के दौरान यह हादसा हुआ है. तीन कर्मचारी मशीन के नीचे दबने से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है, लेकिन इस मशीन से अभी तक ऐसी कोई भी हाई राइज बिल्डिंग की आग नहीं बुझ सकी है. वही अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सीएमसी आत्माराम शर्मा ने बताया
मौके पर पहुंचे सीएमसी आत्माराम शर्मा ने बताया कि झंडा लगाते समय मशीन का पिछला हिस्सा डिसबैलेंस हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और एक कर्मचारी के घायल हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि घायल और मृतकों को अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, मौके से मशीन को हटाया जा रहा है.

ग्वालियर। शहर के रियासत कालीन पोस्ट ऑफिस (Post office) की बिल्डिंग पर तिरंगा (Flage) लगाते समय फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (fire brigade hydraulic machine) की क्रेन टूट गई. इस हादसे की चपेट में आने से तैयारियों में जुटे दमकल विभाग के 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी

इधर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही राज्य सरकार ने मृतकों के एक-एक परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

तीन कर्मचारियों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नगर निगम की फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन (fire brigade hydraulic machine) की ट्रॉली में बैठकर कर्मचारी तिरंगा और लाइटिंग की तैयारियों में जुटे थे, तभी अचानक ट्राली टूट गई, और हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

  • ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सीएम ने जताया दुख

घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!'

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हादसे की जांच की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए साथ ही पीड़ितो के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर भी तंज कसा और कहा कि आयुक्त की नियुक्ति का पैसा नहीं पहुंचा होगा इसलिए नगर निगम बिना कमिश्नर के चल रहा है.

सजावट के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. बिल्डिंग पर सजावट के दौरान यह हादसा हुआ है. तीन कर्मचारी मशीन के नीचे दबने से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है, लेकिन इस मशीन से अभी तक ऐसी कोई भी हाई राइज बिल्डिंग की आग नहीं बुझ सकी है. वही अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सीएमसी आत्माराम शर्मा ने बताया
मौके पर पहुंचे सीएमसी आत्माराम शर्मा ने बताया कि झंडा लगाते समय मशीन का पिछला हिस्सा डिसबैलेंस हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और एक कर्मचारी के घायल हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि घायल और मृतकों को अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, मौके से मशीन को हटाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.