ग्वालियर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला SBI बैंक में सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक वकील अपने बच्चे के खाते में पैसे डालने आए थे. उसी दौरान लाइन में खड़े चोर ने वकील की जेब से करीब 3500 रुपए पार कर लिए. बाद में उसने फरार होने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई भी की.
घटना डबरा शहर के सुभाषगंज में स्थित एसबीआई बैंक की है, जहां लाइन में लगे एडवोकेट नरेंद्र श्रीवास्तव का पीछे से पर्स चोरी हो गया. शक होने पर गार्ड को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन बैंक में मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.