ग्वालियर। रिटायर्ड जवान के घर से चोरी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. इस दौरान पीछा करते वक्त चोरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि फायरिंग के समय गोली जवान को नहीं लगी. वहीं यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत फरियादी ने महाराजपुरा थाना पुलिस पहुंचकर दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी राजवीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड जवान है. अभी अपने पारिवारिक भूमि पर खेती करते हैं. वह बीती रात खाना खाकर सो रहे थे. करीब रात 2 बजे 4 चोर उनके घर के बाहर पहुंचे. दरवाजे पर खड़ी ट्रॉली की चोरी करने लगे. ट्रैक्टर की आवाज को सुनकर उनकी नींद खुल गई. बाहर आए तो देखा कि चोर ट्रॉली को ले जा रहे थे. इस दौरान वे उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, तो चोरों ने उन पर फायर कर दिया. इसके बाद वे ट्रॉली को लेकर भाग निकले.
इसकी सूचना तत्काल राजवीर सिंह ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो वारदात को अंजाम देते हुए चार अज्ञात चोर नजर आए. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.