ETV Bharat / state

रिटायर्ड जवान के घर पर चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर शहर में रिटायर्ड जवान के घर पर रखी ट्रॉली को चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:59 PM IST

Theft in retired soldier house
रिटायर्ड जवान के घर पर चोरी

ग्वालियर। रिटायर्ड जवान के घर से चोरी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. इस दौरान पीछा करते वक्त चोरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि फायरिंग के समय गोली जवान को नहीं लगी. वहीं यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत फरियादी ने महाराजपुरा थाना पुलिस पहुंचकर दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी राजवीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड जवान है. अभी अपने पारिवारिक भूमि पर खेती करते हैं. वह बीती रात खाना खाकर सो रहे थे. करीब रात 2 बजे 4 चोर उनके घर के बाहर पहुंचे. दरवाजे पर खड़ी ट्रॉली की चोरी करने लगे. ट्रैक्टर की आवाज को सुनकर उनकी नींद खुल गई. बाहर आए तो देखा कि चोर ट्रॉली को ले जा रहे थे. इस दौरान वे उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, तो चोरों ने उन पर फायर कर दिया. इसके बाद वे ट्रॉली को लेकर भाग निकले.

रवि भदौरिया, सीएसपी

इसकी सूचना तत्काल राजवीर सिंह ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो वारदात को अंजाम देते हुए चार अज्ञात चोर नजर आए. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। रिटायर्ड जवान के घर से चोरी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. इस दौरान पीछा करते वक्त चोरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि फायरिंग के समय गोली जवान को नहीं लगी. वहीं यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत फरियादी ने महाराजपुरा थाना पुलिस पहुंचकर दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी राजवीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड जवान है. अभी अपने पारिवारिक भूमि पर खेती करते हैं. वह बीती रात खाना खाकर सो रहे थे. करीब रात 2 बजे 4 चोर उनके घर के बाहर पहुंचे. दरवाजे पर खड़ी ट्रॉली की चोरी करने लगे. ट्रैक्टर की आवाज को सुनकर उनकी नींद खुल गई. बाहर आए तो देखा कि चोर ट्रॉली को ले जा रहे थे. इस दौरान वे उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, तो चोरों ने उन पर फायर कर दिया. इसके बाद वे ट्रॉली को लेकर भाग निकले.

रवि भदौरिया, सीएसपी

इसकी सूचना तत्काल राजवीर सिंह ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो वारदात को अंजाम देते हुए चार अज्ञात चोर नजर आए. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.