ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में तीन साल से नहीं निकली नौकरी, युवाओं ने प्रदर्शन कर अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - Government Sector

बेरोजगार युवकों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर अपर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. युवाओं का कहना है कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरु की जाए. नौकरी नहीं मिलने से युवाओं में काफी आक्रोश है.

Memorandum submitted to the Additional Commissioner
अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:08 PM IST

ग्वालियर। जिले के बेरोजगार युवकों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है. युवाओं ने अपर कमिश्नर आरपी भारती को प्रदेश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि 2017 से अभी तक पुलिस विभाग में नौकरी के लिए युवाओं को मौका नहीं मिला है.

अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

बेरोजगार युवक ओवरएज हो रहे हैं. युवाओं ने फूल बाग से रैली निकालकर मोती महल स्थित कमिश्नर कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल कोरोना काल में लोगों के पास काम नहीं है, बेरोजगारों की स्थिति तो और ज्यादा खराब होती जा रही है, जो लोग किसी तरह प्राइवेट जॉब कर रहे थे, उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. युवाओं को सिर्फ गवर्मेंट सेक्टर में ही रोजगार के अवसर दिखाई दे रहे हैं.

युवकों का कहना है कि सरकार अपने चुनाव में लगी है, उसे बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है. देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. पुलिस विभाग में कर्मचारियों का ग्रेड पे उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किया जाए. युवाओं को उम्र में भी रियायत दी जाए और पुलिस की भर्ती को सरकार जल्द शुरू करे.

ग्वालियर। जिले के बेरोजगार युवकों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है. युवाओं ने अपर कमिश्नर आरपी भारती को प्रदेश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि 2017 से अभी तक पुलिस विभाग में नौकरी के लिए युवाओं को मौका नहीं मिला है.

अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

बेरोजगार युवक ओवरएज हो रहे हैं. युवाओं ने फूल बाग से रैली निकालकर मोती महल स्थित कमिश्नर कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल कोरोना काल में लोगों के पास काम नहीं है, बेरोजगारों की स्थिति तो और ज्यादा खराब होती जा रही है, जो लोग किसी तरह प्राइवेट जॉब कर रहे थे, उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. युवाओं को सिर्फ गवर्मेंट सेक्टर में ही रोजगार के अवसर दिखाई दे रहे हैं.

युवकों का कहना है कि सरकार अपने चुनाव में लगी है, उसे बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है. देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. पुलिस विभाग में कर्मचारियों का ग्रेड पे उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किया जाए. युवाओं को उम्र में भी रियायत दी जाए और पुलिस की भर्ती को सरकार जल्द शुरू करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.