ग्वालियर। पिछले एक सप्ताह से ग्वालियर चंबल अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से शुक्रवार शाम को हुई बारिश ने राहत दिलाई है. शाम पांच बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. करीब 15 मिनट की बारिश में शहर के कई छोटे बड़े गड्ढे भर गए. साथ ही लोगों को गर्मी में थोड़ी राहत मिली.
दरअसल, पिछले एक हफ्ते से ग्वालियर-चंबल अंचल में भीषण गर्मी और उमस का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार को भी दोपहर का पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, वहीं आद्रता 23 मापी गई. शहर में मौसम में अचानक शाम 4 बजे से बदलाव आना शुरु हुआ और शाम को 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
करीब 15 मिनट तक यह बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें गीली हो गईं और उसके गड्ढों में पानी भर गया. हालांकि मौसम विभाग ने 2 दिन पहले प्रदेश के 17 जिलों में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की थी, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल अछूता रहने की बात कही गई थी. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि ये बारिश क्षणिक है, जो कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर में मानसून की बारिश इस माह के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी. इस बार जुलाई में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि अगस्त में ही ग्वालियर चंबल संभाग में भरपूर बारिश होती है, लेकिन इस बार जुलाई में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं लोगों को इस बारिश के बाद ये चिंता सता रही है कि अगले दिन से अगर बारिश नहीं हुई तो फिर गर्मी से हाल बेहाल हो जाएगा.