ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की सड़कों पर पशुओं की जमात, लोगों को हो रही दिक्कत

ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सड़कों पर आवारा और पालतू पशुओं की जमात लगी हुई है. यह जानवर न सिर्फ ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित करते हैं, बल्कि कई बार लोगों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं. पढ़िए पूरी खबर..

stray-and-domestic-animals-on-the-streets
सड़कों पर पशुओं की जमात
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:26 PM IST

ग्वालियर। 20 लाख की आबादी वाले शहर को स्मार्ट सिटी का कागजी दर्जा तो हासिल हो चुका है, लेकिन ग्वालियर की सूरत और सीरत स्मार्ट नहीं हो पाई है. यहां 15 हजार से ज्यादा आवारा और पालतू जानवर घूमते रहते हैं. यह जानवर न सिर्फ ट्रैफिक जाम करते हैं, बल्कि कई बार लोगों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं. अब इस पर सियासत भी गरमा गई है, जो आगामी नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आयेगा.

चौक-चौराहों पर घूमते रहते जानवर
इस नजारे को देखकर आप यही सोच रहे होंगे कि यह दृश्य किसी जानवरों की मंडी का है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह तस्वीर रेलवे स्टेशन की है. यहां लोगों से ज्यादा जानवरों की जमात आ गई है. यह हालात सिर्फ एक दो जगह नहीं, बल्कि शहर के हर चौराहे पर देखने को मिलती है. लोगों का कहना है कि जानवरों की वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है. साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती है. लोगों का ये भी कहना है कि शहर के हर चौक-चौराहे पर 200 से 250 जानवर दिन भर मंडराते रहते है.

पालतू जानवरों को छोड़ देते हैं सड़क पर
दरअसल, शहर में कई डेयरी संचालक अपने पालतू जानवरों को दूध निकालने के बाद सड़कों पर छोड़ देते हैं. यह जानवर दिन भर इन सड़कों पर घूमते रहते है. शाम होने पर डेयरी संचालक इन जानवरों को वापस ले जाते हैं. वहीं दूसरी ओर आवारा जानवरों ने भी आतंक मचा रखा है, जिन्हें परेशान ग्रामीण शहर में छोड़ देते हैं. यह जानवर सब्जी मंडी, होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मुख्य चौक-चौराहों पर जमा रहते हैं.

सड़कों पर पशुओं की जमात
रोज हो रहे हैं 4 से 5 हादसेआए दिन शहर में इन आवारा और पालतू जानवरों से हादसे हो रहे हैं. यह जानवर बीच सड़क पर बैठ जाते हैं, जिस कारण गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाती है.जानवरों की समस्या को लेकर बीजेपी आमने-सामनेकांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि नगर निगम पालतू जानवरों के लिए ग्वाला नगर में बसाने की योजना पर अमल नहीं कर रही है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार गौ-संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है. वह सिर्फ भाषणों में ही लगी हुई है. इसका उदाहरण ग्वालियर स्मार्ट सिटी में देखने को मिल सकता है. आए दिन सड़कों पर आवारा और पालतू जानवरों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि हमारी सरकार ने जानवरों के लिए गौ-शाला बनाई है, लेकिन लोग अपने पालतू जानवर सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है. इसको लेकर लोगों को भी जागरूक होना चाहिए. साथ ही कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस इस समय बेरोजगार है, सड़कों पर है. उनके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ भी बचा नहीं है.नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए बनेगा बड़ा मुद्दाशहर में जानवरों की वजह से गंदगी, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब तक स्थाई हल नहीं होने से लोग परेशान हैं. नगर निगम चुनाव नजदीक आने पर अब कांग्रेसी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है.सड़कों पर आवारा और पालतू पशुओं को पकड़ने का अभियान- कमिश्नरनगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में इस समय आवारा और पालतू पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. शहर में जितने भी आवारा जानवर है, उनको पकड़ने का काम चल रहा है. साथ ही पालतू पशु के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। 20 लाख की आबादी वाले शहर को स्मार्ट सिटी का कागजी दर्जा तो हासिल हो चुका है, लेकिन ग्वालियर की सूरत और सीरत स्मार्ट नहीं हो पाई है. यहां 15 हजार से ज्यादा आवारा और पालतू जानवर घूमते रहते हैं. यह जानवर न सिर्फ ट्रैफिक जाम करते हैं, बल्कि कई बार लोगों के लिए हादसे का सबब भी बनते हैं. अब इस पर सियासत भी गरमा गई है, जो आगामी नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आयेगा.

चौक-चौराहों पर घूमते रहते जानवर
इस नजारे को देखकर आप यही सोच रहे होंगे कि यह दृश्य किसी जानवरों की मंडी का है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह तस्वीर रेलवे स्टेशन की है. यहां लोगों से ज्यादा जानवरों की जमात आ गई है. यह हालात सिर्फ एक दो जगह नहीं, बल्कि शहर के हर चौराहे पर देखने को मिलती है. लोगों का कहना है कि जानवरों की वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है. साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती है. लोगों का ये भी कहना है कि शहर के हर चौक-चौराहे पर 200 से 250 जानवर दिन भर मंडराते रहते है.

पालतू जानवरों को छोड़ देते हैं सड़क पर
दरअसल, शहर में कई डेयरी संचालक अपने पालतू जानवरों को दूध निकालने के बाद सड़कों पर छोड़ देते हैं. यह जानवर दिन भर इन सड़कों पर घूमते रहते है. शाम होने पर डेयरी संचालक इन जानवरों को वापस ले जाते हैं. वहीं दूसरी ओर आवारा जानवरों ने भी आतंक मचा रखा है, जिन्हें परेशान ग्रामीण शहर में छोड़ देते हैं. यह जानवर सब्जी मंडी, होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मुख्य चौक-चौराहों पर जमा रहते हैं.

सड़कों पर पशुओं की जमात
रोज हो रहे हैं 4 से 5 हादसेआए दिन शहर में इन आवारा और पालतू जानवरों से हादसे हो रहे हैं. यह जानवर बीच सड़क पर बैठ जाते हैं, जिस कारण गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाती है.जानवरों की समस्या को लेकर बीजेपी आमने-सामनेकांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि नगर निगम पालतू जानवरों के लिए ग्वाला नगर में बसाने की योजना पर अमल नहीं कर रही है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार गौ-संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है. वह सिर्फ भाषणों में ही लगी हुई है. इसका उदाहरण ग्वालियर स्मार्ट सिटी में देखने को मिल सकता है. आए दिन सड़कों पर आवारा और पालतू जानवरों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि हमारी सरकार ने जानवरों के लिए गौ-शाला बनाई है, लेकिन लोग अपने पालतू जानवर सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है. इसको लेकर लोगों को भी जागरूक होना चाहिए. साथ ही कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस इस समय बेरोजगार है, सड़कों पर है. उनके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ भी बचा नहीं है.नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए बनेगा बड़ा मुद्दाशहर में जानवरों की वजह से गंदगी, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब तक स्थाई हल नहीं होने से लोग परेशान हैं. नगर निगम चुनाव नजदीक आने पर अब कांग्रेसी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है.सड़कों पर आवारा और पालतू पशुओं को पकड़ने का अभियान- कमिश्नरनगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में इस समय आवारा और पालतू पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. शहर में जितने भी आवारा जानवर है, उनको पकड़ने का काम चल रहा है. साथ ही पालतू पशु के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.