ग्वालियर। डाकुओं की घाटी के नाम से मशहूर ग्वालियर-चंबल अंचल में अब नकली नोट खपाये जाने का काम भी शुरू हो गया है. नकली नोट सप्लाई करने वाले एक बदमाश को ग्वालियर STF(Special Task Force) ने दबोच लिया है, जिसके कब्जे से दो-दो हजार रुपए की नकली नोट बरामद की गई है. नकली नोट की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है.
175 नकली नोट बरामद
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर STF ने नेहरू पार्क इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने खुद को भिंड निवासी बताया. जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपए की नकली नोट बरामद हुई. बदमाश के पास से दो-दो हजार के 175 नकली नोट मिले हैं. फिलहाल STF टीम पूछताछ में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट में शामिल कई लोगों का खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः नकली नोट का मायाजाल, 2 और गिरफ्तार
नकली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भिंड में भी नकली नोट मामले में गिरफ्तार हुआ था. भिंड में उसके खिलाफ आर्म एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. STF ने गिरफ्तार किए बदमाश से नकली नोट के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी है.