ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. जिसके पास 57 ग्राम स्मैक मिला है. जिसकी कीमत 5 लाख 70 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ स्मैक भी जब्त कर लिया है.
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने की नियत से मुरार थाना क्षेत्र के जगन्नाथ गार्डन हाथी खाना के पास खड़ा हुआ है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सुधीर तिवारी उर्फ कढोरे बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिसकी कीमत 5 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है.