ग्वालियर। पुलिस अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाली तस्करों की धर पकड़ करने के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम ने अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लगभग 45 लाख की स्मैक बरामद हुई है. जिसमें से एक स्मैक तस्कर कृष्णपाल कुशवाह उत्तर प्रदेश का है और दूसरा शशांक दंडोतिया भिंड जिले के गांव का रहने वाला है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक बदमाश गोला का मंदिर क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है. पुलिस ने उस स्थान की चारों तरफ से घेराबंदी कर उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम कृष्ण पाल कुशवाह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी बताया जिसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख है. वहीं दूसरे आरोपी शशांक दंडोतिया को पुलिस ने टीमली न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे से पकड़ा. जिसके पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है.
पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उस उनसे पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने जनवरी से अब तक 2 किलो 838 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपए है.