ETV Bharat / state

प्यार में बैतूल टू शिवपुरी, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, घर से भागकर की शादी, थाने में हुई हैप्पी एंडिंग

शिवपुरी में एक लड़की को इंस्टाग्राम पर मिले युवक से प्यार हो गया और अपने प्यार से शादी करने लड़की घर से भाग गई. वहीं परिजन जब लड़की को लेने पहुंचे तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह बालिग है और शादी कर चुकी है. लड़की ने पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं.

betul girl love boy in instagram
प्यार ले गया बैतूल टू शिवपुरी
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 7:51 PM IST

शिवपुरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों प्रेम विवाह का सबसे बड़ा जरिया बन रहा है. इन साइट्स के जरिये न केवल अजनबी एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं, बल्कि दिल देने में भी देर नहीं कर रहे. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से आया है. जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती पहले प्यार फिर शादी के बंधन में बंधी, लेकिन इस शादी को जहां लड़के के परिजनों ने स्वीकार कर लिया. वहीं लड़की के परिजन इस शादी से खफा नजर आए.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती: जानकारी के अनुसार बैतूल की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जारिया गांव के युवक अतुल धाकड़ से हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. इसी बीच युवती के परिजनों को जैसे ही युवती के प्रेम प्रसंग का पता चला, उन्होंने दूसरी जगह उसकी शादी तय कर दी. जिसके बाद लड़की घर छोड़कर युवक के पास शिवपुरी के जारिया गांव पहुंच गई.

प्यार में बैतूल टू शिवपुरी

परिजनों ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला: लड़की के गुम होने पर परिजनों ने बैतूल सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. युवती की लोकेशन शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जरिया गांव में मिली. जिसके बाद बैतूल पुलिस परिजनों के साथ गांव पहुंची. लड़की अपने प्रेमी अतुल धाकड़ के साथ गोवर्धन थाने पहुंची. जहां पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने अतुल धाकड़ से शादी की है.

betul girl love boy in instagram
आर्य समाज में की शादी

Allegations on Kamal Patel लव मैरिज करने के बाद लड़की ने कृषि मंत्री पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने कहा Video की जांच हो

थाने पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा: बैतूल पुलिस के साथ गोवर्धन थाने पहुंची युवती की मां और परिजनों ने युवती को अपने साथ ले जाने का काफी प्रयास किया.
मां ने बेटी से यहां तक कहा कि वह उसी लड़के से उसकी शादी कर देगी, लेकिन युवती ने अपनी मां से कहा कि मैंने एक बार शादी कर ली है. शादी कोई खेल नहीं है, जो बार-बार की जाए. जिसके बाद बैतूल पुलिस और युवती के परिजन बैरंग बैतूल लौट गए.इस संबंध में बैराड़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि बैतूल पुलिस गुमशुदगी के मामले में जांच करने पहुंची थी. पुलिस को दिए अपने बयानों में युवती ने बताया वह बालिग और उसने अपनी मर्जी से शादी की है.

शिवपुरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों प्रेम विवाह का सबसे बड़ा जरिया बन रहा है. इन साइट्स के जरिये न केवल अजनबी एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं, बल्कि दिल देने में भी देर नहीं कर रहे. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से आया है. जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती पहले प्यार फिर शादी के बंधन में बंधी, लेकिन इस शादी को जहां लड़के के परिजनों ने स्वीकार कर लिया. वहीं लड़की के परिजन इस शादी से खफा नजर आए.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती: जानकारी के अनुसार बैतूल की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जारिया गांव के युवक अतुल धाकड़ से हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. इसी बीच युवती के परिजनों को जैसे ही युवती के प्रेम प्रसंग का पता चला, उन्होंने दूसरी जगह उसकी शादी तय कर दी. जिसके बाद लड़की घर छोड़कर युवक के पास शिवपुरी के जारिया गांव पहुंच गई.

प्यार में बैतूल टू शिवपुरी

परिजनों ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला: लड़की के गुम होने पर परिजनों ने बैतूल सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. युवती की लोकेशन शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जरिया गांव में मिली. जिसके बाद बैतूल पुलिस परिजनों के साथ गांव पहुंची. लड़की अपने प्रेमी अतुल धाकड़ के साथ गोवर्धन थाने पहुंची. जहां पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने अतुल धाकड़ से शादी की है.

betul girl love boy in instagram
आर्य समाज में की शादी

Allegations on Kamal Patel लव मैरिज करने के बाद लड़की ने कृषि मंत्री पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने कहा Video की जांच हो

थाने पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा: बैतूल पुलिस के साथ गोवर्धन थाने पहुंची युवती की मां और परिजनों ने युवती को अपने साथ ले जाने का काफी प्रयास किया.
मां ने बेटी से यहां तक कहा कि वह उसी लड़के से उसकी शादी कर देगी, लेकिन युवती ने अपनी मां से कहा कि मैंने एक बार शादी कर ली है. शादी कोई खेल नहीं है, जो बार-बार की जाए. जिसके बाद बैतूल पुलिस और युवती के परिजन बैरंग बैतूल लौट गए.इस संबंध में बैराड़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि बैतूल पुलिस गुमशुदगी के मामले में जांच करने पहुंची थी. पुलिस को दिए अपने बयानों में युवती ने बताया वह बालिग और उसने अपनी मर्जी से शादी की है.

Last Updated : Dec 6, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.