ग्वालियर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज 10.30 बजे फैसला सुनाने जा रहा है. फैसले के मद्देनजर ग्वालियर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौराहों और गलियों में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही 575 सीसीटीवी कैमरे के जरिए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.