ग्वालियर। अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना दुकानदारों को महंगा पड़ गया है, जहां प्रशासन ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर महाराज बाड़ा पर स्थित नजरबाग मार्केट और सुभाष मार्केट को बंद करा दिया. यह कार्रवाई SDM अनिल बनवरिया ने की है.
ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू को हटाने से पहले SDM ने सभी दुकानदारों को पहले ही समझा दिया था कि संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. . SDM के निरीक्षण के दौरान पाया कि मार्केट में दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.
मुरैना में कलेक्टर-एसपी के सामने उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
एसडीएम अनिल वनबारिया ने कहा कि जब तक दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, तब तक उनकी दुकानों को नहीं खोला जाएगा. वहीं, व्यापारियों ने SDM को भरोसा दिलाया हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पूरी कोशिश की जाएगी. वहीं, व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि अपनी दुकानों के बाहर और अंदर आवश्यकता से अधिक भीड़ भाड़ ना जुटाएं, दुकानों में कम से कम स्टाफ रखें.