ग्वालियर। चंबल अंचल ग्वालियर में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसी ही बीजेपी के पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर में सभी जगह बीजेपी ने अपने विकास कार्यों को लेकर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की फोटो लगी हुई है, इन पोस्टरों में से सिंधिया की फोटो गायब है,
इस पोस्टर के साइड में ही सिंधिया समर्थक उम्मीदवारों ने अपने विकास कार्यों को लेकर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नजर आ रही है.मतलब कहा जा सकता है इस समय बीजेपी के पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब हैं, तो वहीं उनके समर्थक उम्मीदवारों के पोस्टर में उनकी मौजूदगी है.
बता दें, मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है, लेकिन सिंधिया बीजेपी के पोस्टरों से गायब दिख रहे हैं, और इस पर लगातार मध्यप्रदेश में सियासत भी हो रही है.बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया की फोटो गायब होना, कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.
वहीं एक बात साफ है कि यह चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीतिक भविष्य का भी चुनाव है, यही चुनाव तय करेगा, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बीजेपी पार्टी में कितना सम्मान मिल पाएगा.