ETV Bharat / state

दुकानदार के नाम से निकाल लिए 75 लाख के 23 लोन, मामला दर्ज

दुकानदार के नाम पर अलग-अलग बैंक से बदमाशों ने कुल 23 लोन निकाल लिए. इनमें हाउसिंग, पर्सनल लोन जैसे लोन शामिल हैं.

23 loans taken in the name of the shopkeeper
दुकानदार के नाम पर लिए 23 लोन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:40 AM IST

ग्वालियर। शहर में एक दुकानदार के नाम पर कुल 75 लाख रुपए के 23 लोन निकाल लिए गए और उसे पता भी नहीं चला. इनमें हाउसिंग, पर्सनल लोन जैसे लोन शामिल हैं. लोन अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनी से निकाले गए हैं. इनमें से 19 की राशि चुकता भी हो चुकी है, जबकि चार लोन अभी भी दुकानदार के ऊपर बाकी है. पीड़ित दुकानदार को इसका पता तब चला जब वह कार खरीदने शोरूम में पहुंचा.

अलग-अलग बैंक से निकाले गए 23 लोन

पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल तिवारी पेशे से दुकानदार हैं. पीड़ित दुकानदार को इसका पता तब चला, जब वह कार खरीदने के लिए शोरूम में पहुंचा. कार के लिए 3.50 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देने के बाद जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने दुकानदार का सिविल स्कोर निकाला, तो पता चला कि वह तो पहले से लाखों का कर्जदार है. उसके नाम पर 23 लोन अब तक निकाले जा चुके हैं. दुकानदार के नाम पर अलग-अलग बैंक से 23 लोन निकाले गए हैं. इनमें करीब 75 लाख रुपए निकाले गए. मामला सामने आने के बाद पीड़ित दुकानदार ने अपने बैंक में संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके खाते में न तो लोन अकाउंट के जरिए कोई पैसे आए और न ही उनके खाते से पैसे काटे गए. सिविल रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी उनके ऊपर चार लोन चल रहे हैं. वहीं अपने साथ हुई फर्जीवाड़े की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी.

दंपति का फर्जीवाड़ा: डॉक्टर के मकान पर किया कब्जा

पीड़त दुकानदार ने नहीं लिया लोन

पीड़ित का कहना है कि मैंने अपने भाई के नाम पर ज्वाइंट अकाउंट से दो बार लोन लिया है. एक बार चार लाख रुपए का और एक बार तीन लाख रुपए का. मैंने दोनों लोन को चुका भी दिया है, जिसकी एनओसी मेरे पास है. इसके अलावा मैंने कभी लोन नहीं लिया. बैंक से निकाले गए लोनों की सिविल रिपोर्ट में तीन मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं. और यह नंबर रिपोर्ट में कैसे शो हो रहे हैं. इसकी पड़ताल की जा रही है. इसमें पुलिस की डीएसबी ब्रांच के ऑफिस का नंबर और एसपी ऑफिस में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के नंबर भी दिए गए हैं. इन पुलिसकर्मियों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वह कभी लोन के संबंध में बैंक ही नहीं गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्वालियर। शहर में एक दुकानदार के नाम पर कुल 75 लाख रुपए के 23 लोन निकाल लिए गए और उसे पता भी नहीं चला. इनमें हाउसिंग, पर्सनल लोन जैसे लोन शामिल हैं. लोन अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनी से निकाले गए हैं. इनमें से 19 की राशि चुकता भी हो चुकी है, जबकि चार लोन अभी भी दुकानदार के ऊपर बाकी है. पीड़ित दुकानदार को इसका पता तब चला जब वह कार खरीदने शोरूम में पहुंचा.

अलग-अलग बैंक से निकाले गए 23 लोन

पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल तिवारी पेशे से दुकानदार हैं. पीड़ित दुकानदार को इसका पता तब चला, जब वह कार खरीदने के लिए शोरूम में पहुंचा. कार के लिए 3.50 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देने के बाद जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने दुकानदार का सिविल स्कोर निकाला, तो पता चला कि वह तो पहले से लाखों का कर्जदार है. उसके नाम पर 23 लोन अब तक निकाले जा चुके हैं. दुकानदार के नाम पर अलग-अलग बैंक से 23 लोन निकाले गए हैं. इनमें करीब 75 लाख रुपए निकाले गए. मामला सामने आने के बाद पीड़ित दुकानदार ने अपने बैंक में संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके खाते में न तो लोन अकाउंट के जरिए कोई पैसे आए और न ही उनके खाते से पैसे काटे गए. सिविल रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी उनके ऊपर चार लोन चल रहे हैं. वहीं अपने साथ हुई फर्जीवाड़े की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी.

दंपति का फर्जीवाड़ा: डॉक्टर के मकान पर किया कब्जा

पीड़त दुकानदार ने नहीं लिया लोन

पीड़ित का कहना है कि मैंने अपने भाई के नाम पर ज्वाइंट अकाउंट से दो बार लोन लिया है. एक बार चार लाख रुपए का और एक बार तीन लाख रुपए का. मैंने दोनों लोन को चुका भी दिया है, जिसकी एनओसी मेरे पास है. इसके अलावा मैंने कभी लोन नहीं लिया. बैंक से निकाले गए लोनों की सिविल रिपोर्ट में तीन मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं. और यह नंबर रिपोर्ट में कैसे शो हो रहे हैं. इसकी पड़ताल की जा रही है. इसमें पुलिस की डीएसबी ब्रांच के ऑफिस का नंबर और एसपी ऑफिस में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के नंबर भी दिए गए हैं. इन पुलिसकर्मियों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वह कभी लोन के संबंध में बैंक ही नहीं गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.