ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट की 6 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की है जहां पर ब्रांडेड कंपनियों की घड़ियों की कॉपी कर बेचा जाता था. इन दुकानों से ऐसी 400 घड़ियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने माल जब्त कर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
व्यापारी इन घड़ियों को दिल्ली से 50 से 60 रुपये में खरीदकर लाते थे और फास्ट्रैक, टाइटन जैसे ब्रांड के नाम पर 900 से 1000 रुपये में बेचते थे. दरसअल क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता को टाइटन कंपनी के कंसलटेंट मैनेजर गौरव श्रीवास्तव ने सूचना दी थी कि बाड़ा स्थित टोपी बाजार में नीलम वॉच कंपनी, सोनी टाइम्स और विक्टोरिया मार्केट की ट्रिपल एक्स, राधारानी कलेक्शन, मनीष एसोसिएट, फैशन कलेक्शन पर टाइटन और फास्ट्रैक घड़ियों के नाम पर नकली दिल्ली मेड घड़ियां बेची जा रही हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमार कार्रवाई की और फिलहाल सभी दुकान संचालकों से पूछताछ की जा रही है.