ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा एक बार फिर से पब्लिक बाइक शेयरिंग यानी साइकिलिंग को शुरू किया जाएगा. संक्रमण की दर कम होने के बाद स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने 15 जून के बाद दोबारा साइकिलिंग शुरू कराने पर मंथन चालू कर दिया है. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने साइकिल चलाने के कई फायदे भी बताए. उन्होंने कहा, साइकिलिंग के जरिए न सिर्फ अपने आसपास के एनवायरमेंट को स्वच्छ रखा जा सकता है, बल्कि साइकिल कम जगह में आसानी से चलाई जा सकती है और शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है.
कोरोना महामारी में देखा गया है कि अधिकतर ऐसे लोगों को परेशानी ज्यादा हुई है जो ओवरवेट थे, अथवा जिन्हें शुगर और हाइपरटेंशन की शिकायत थी. ऐसे में लोग यदि स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा संचालित की जा रही बाइक को शेयर करेंगे तो वह अपने स्वास्थ्य के साथ भी न्याय कर पाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने साइकलिंग को बंद किया हुआ था. लेकिन अब उनकी मंशा है कि 15 जून के बाद एक बार फिर से लोगों को पब्लिक बाइक शेयरिंग से लाभान्वित किया जाए. अभी तक स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की साइकिलों ने करीब तीन लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है.
World Bicycle Day: लॉकडाउन में बढ़ा साइकिलिंग का चलन, फिट रहने के लिए साइकिल चला रहे लोग
कोरोना संक्रमण के चलते जिम और पार्क बंद होने की स्थिति में सेहत के प्रति जागरूक लोगों ने स्मार्ट सिटी की पब्लिक बाइक शेयरिंग को व्यायाम के विकल्प में रूप में अपनाया है. साथ ही टेम्पो, बस आदि में संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी लोग अपनी सुरक्षा हेतु पब्लिक बाइक शेयरिंग से जुड़कर साइकल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना रहे हैं.