ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत साइकिल रैली का आयोजन ग्वालियर शहर में किया गया. इस रैली में पर्यावरण संरक्षण, यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ फिट इंडिया का संदेश शामिल था. पब्लिक बाइक शेयरिंग (पीबीएस) स्कीम के तहत आयोजित इस रैली में एसपी सहित आईएमए से जुडे़ चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
इस मौके पर ग्वालियर एसपी ने बताया कि ग्वालियरवासियों के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाई साइकिलिंग योजना शहर में लाई गई है. इस स्कीम के तहत लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है. साइकिलिंग के माध्यम से हर व्यक्ति ह संदेश दिया जा रहा है कि वह अपने आप को फीट रखे.
शहर में साइकिलिंग को बढ़ावा देकर हम शहर में प्रदूषण कम कर सकते हैं. साइकिलिंग से हम एक साथ कई लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी ने कर्नाटक की कंपनी से पीबीएस के तहत अनुबंध किया है. जिसमें शहर में 50 डॉक स्टेशन से 500 साइकिल उपलब्ध कराई गई है. नागरिक इन साइकिलों को किसी भी डॉक स्टेशन से ले जा सकेंगे तथा अपनी सुविधा अनुसार किसी भी डॉक स्टेशन पर जमा कर सकेंगे. ये सभी जीपीएस बेस्ड हैं.