ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में उपचुनावों की आहट के साथ ही मूलभूत सुविधाओं और वार्डों में जनता ने सालों से अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते वार्डों के लोगों ने प्रवेश द्वार पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
कांग्रेस से भाजपा में गए सिंधिया समर्थक और कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में इससे पूर्व में भी आम जनता द्वारा विरोध करना सामने आ चुका है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हर बार मौके पर जाकर वार्ड के लोगों को समझाकर शांत किया, लेकिन उस समय मंत्री जी ने जल्दी ही सड़क बनाने के वादे तो कर दिए लेकिन वे केवल वादे होकर रह गए. काफी दिन बीतने के बाद भी जब सड़क का काम ही शुरू नहीं हुआ तो एक बार फिर से जनता ने वार्ड के प्रवेश द्वार पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया. अब स्थानीय जनता का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी वह वोट भी नहीं देंगे.